UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अगस्त महीने की शुरूआत बहुत तेज बारिश के साथ होने वाली है। बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं –
उत्तर भारत के राज्यों में मानसूनी पूरी तरह से एक्टिव हेा गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश की गतिविधियां तेज हो रही है। लगातार झमाझम बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 31 जुलाई तक गरज चमक के साथ कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
IMD के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भागों में तेज मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, कानपुर (Kanpur Weather) नगर, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी व रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट –
मौसम विभाग (UP Ka Mausam) ने उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसमें प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, हरदोई, संत रविदास नगर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, लखनऊ (Lucknow Weather), रायबरेली, अमेठी, कन्नौज, उन्नाव, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों में तेज बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है।
IMD और प्रशासन ने की अपील –
IMD की रिपोर्ट के अनुसार पिछले काफी दिनों से मानसूनी बारिश (IMD Monsoon Update) तेज हो गई है और कई राज्यों और जिलों में आफत की बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बहुत तेज बारिश होने के कारण ज्यादातर नदियां उफान पर चल रही है। ऐसे में नीचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है।
ऐसे में मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। विभाग का कहना है कि खराब मौसम के चलते घरा से बाहर खुले में न घूमें। घरों में ही सुरक्षित रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करें।
