up update : देश के कई इलाकों में मानसून की रफ्तार एक बार धीमी पड़ गई थी, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही कई इलाकों में मानसूनी बरसात का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है। विभाग का कहना है कि 29 जुलाई से उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है। चलिए खबर में जानते हैं कि किन-किन इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई गई है।
सावन महीने की शुरुआत से ही देश भर में बरसात का माहौल चला हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर एक बार धीमा पड़ गया था। अब फिर मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भारी बरसात को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात होने की संभावना है। वहीं विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में बिजली चमकने को लेकर भी अलर्ट जारी कियागया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अपडेट (Rain Alert) जारी करते हुए बताया है कि परसों यानि 29 जुलाई से मानसून की स्पीड एक बार फिर से बढ़ने वाली है।
इन जिलों में तेज बरसात होने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बरसात हो सकती है। जिनमें मुरादाबाद, रामपुर, ललितपुर, झांसी, पीलीभीत तथा बरेली शामिल (Rain Alert) है।
इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी (IMD Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अपडेट से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर शामिल है।
राजधानी लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ के मौसम (Lucknow weather) की बात करें तो बीते कल लखनऊ में आसमान साफ रहा वहीं दिन के समय कभी-कभी बादलों का अब आवागमन रहा। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी में वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है।
मौसम वैज्ञानिकों का क्या कहना
मौसम वैज्ञानिकों (IMD Latest Updates) का कहना है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी MP पर दबाव बना है। यह दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा है। इससे उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना बनी हुई है लेकिन 29 जुलाई से एक अन्य चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बरसात कों दौर तेजी पकड़ेगा।
