UP News Update : उत्तर प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में 7 एक्सप्रेसवे संचालित हैं। जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में शुरू हो जाएगा। दिसंबर के मध्य में नया एक्सप्रेसवे संचालित हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में लोगों का सफर अब और भी आसान हो जाएगा। प्रदेश के लोगों को नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से लाखों लोगों को रोजाना फायदा होगा। वहीं, 95 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 40 मिनट की रह जाएगी।
60 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) पर काम चल रहा है। यह 60 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से 40 मिनट में 95 किमी की दूरी पूरी हो जाएगी। एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किमी होगी। इस एक्सप्रेसवे का अधिकांश निर्माण हो चुका है। इसमें 18 किमी एलिवेटेड रूट का 98% काम भी शामिल है।
कब तक होगा शुरू
उत्तर प्रदेश में फिलहाल एचटी लाइन (HT Line) की बाधा दूर होती जा रही है। इस एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर तक यातायात शुरू होने की उम्मीद है, जो यात्रा के समय में भारी कमी लाएगा। कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किमी लंबा बनने वाला एक्सप्रेसवे बनेगा।
कितना हुआ काम
उत्तर प्रदेश में 45 किमी लंबे ग्रीन फील्ड (Green Field expressway) हिस्से का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लखनऊ में 18 किमी लंबे एलिवेटेड रूट का 98 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। 2 फीसदी काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। स्कूटर इंडिया चौराहे के पास एचटी लाइन के टॉवर की शिफ्टिंग बाकी है। इसके बाद एलिवेटेड रूट को कानपुर रोड से कनेक्ट होगा। कानपुर से लखनऊ की दूरी 95 किमी की है। फिलहाल पूरा सफर करीब तीन घंटे में पूरा होगा। इस नए रूट से 40 मिनट में दूरी तय हो सकेगी।
इस वजह से हो रही देरी
एक्सप्रेसवे के काम में फिलहाल एचटी लाइन के दो टॉवर बाधा बन रहे हैं। एलिवेटेड रूट को कानपुर रोड से कनेक्ट करने में परेशानी आ रही है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा टावर शिफ्ट किए जाने के बाद से एनएचएआई एलिवेटेड रूट को कानपुर रोड से कनेक्ट करेगा। एक टावर शिफ्ट हो चुका है।
एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर कर्नल शरद सिंह ने जानकारी दी है। तकनीकी टीम जल्द सड़क इंडिकेटर, सड़क लाइट, रिफ्लेक्टर, ब्लिंक सोलर लाइट, फेंसिंग समेत सभी की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। 15 दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक चालू होगा।
इंटरचेंज के माध्यम से सफर कर रहे लोग
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन सीधे आजाद मार्ग चौराहा पर एनएच-27 पर बने इंटरचेंज पर उतर रहे हैं। कानपुर जाने वाले वाहनों के आजाद मार्ग से रास्ता बंद होने से वाहन चालक, गदनखेड़ा चौराहा से उन्नाव-लालंगज (रायबरेली) हाईवे पहुंचकर कोरारी के पास बनाए गए इंटरचेंज से होकर लखनऊ जा रहे हैं।
