UP News : उत्तर प्रदेश को अब एक्सप्रेसवे स्टेट कहा जाने लगा है। यहां पर कई एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनकर तैयार हैं तो कई पर तेजी से काम जारी है। इनमें से एक और नया एक्सप्रेसवे 90 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है। दिवाली से इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होते ही प्रदेश के कई इलाकों में कनेक्टिविटी को विस्तार मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में कई नए एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। इनमें से कई तो शुरू भी हो चुके हैं और कुछ शुरू होने के करीब हैं। एक और नया एक्सप्रेसवे (UP expressway news) दिवाली से शुरू हो जाएगा, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, बाकी का 10 प्रतिशत कार्य भी पूरा होने के करीब है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (UP news) में यातायात व्यवस्था में और भी सुधार होगा और कई शहरों की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
6 लेन का यह एक्प्रेसवे है इतना लंबा
उत्तर प्रदेश में 6 लेन का लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) पर जल्द ही वाहन दौड़ने लगेंगे। यह एक्सप्रेसवे करीब 63 किमी लंबा है। इसके बनने के बाद घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो सकेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे (expressway news) दिवाली पर शुरू हो सकता है।
इसका 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अगर बाकी का 10 प्रतिशत कार्य और समय पर पूरा हो जाता है तो दिवाली तक इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) को शुरू किया जा सकता है।
45 मिनट में पहुंच सकेंगे लखनऊ से कानपुर
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Expressway news) का एक हिस्सा 17.5 किलोमीटर में एलिवेटड बनाया गया है तो दूसरा हिस्सा ग्रीनफील्ड के रूप में तैयार किया गया है। दूसरे हिस्से की लंबाई 45 किलोमीटर के करीब है।
इस एक्सप्रेसवे (UP ka nya Expressway) के बनने के बाद वाहन 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इससे लखनऊ से कानपुर तक का 3 घंटे का सफर सिर्फ 40 से 45 मिनट में तय हो सकेगा।
इस रिंग रोड से होगी कनेक्टिविटी
इस नए एक्सप्रेसवे (UP Expressway latest news) पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह लखनऊ रिंग रोड (Lucknow Ring Road) से भी कनेक्ट होगा। 3 बड़े व 28 छोटे पुलों वाले इस एक्सप्रेसवे पर 6 फ्लाईओवर और 38 अंडरपास बनाए जाएंगे। इस पर उन्नाव में लालगंज और आजाद मार्ग के पास टोल प्लाजा होंगे।
यहां से होकर गुजरेगा यह नया एक्सप्रेसवे
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) लखनऊ के पिपरसंड से शुरू होकर नवाबगंज, बंथरा और बनी से होते हुए तौरा, नीरना, अमरसस और रावल के रास्ते कानपुर (kanpur news) के उन्नाव में आजाद चौक तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में एंबलेंस व अस्पताल सहित इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं भी होंगी।
