UP Link Expressway : उत्तर प्रदेश में अब राज्य के आंतरिक इलाकों व बड़े एक्सप्रेस को आपस में जोड़ने के लिए 1400 करोड़ की लागत से 125 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) बनाया जाएगा। 63 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करके इस लिंक एक्सप्रेसवे को नक्शे पर उतारा जाएगा। आइये जानते हैं कहां से होकर गुजरेगा यूपी (UP news) में बनने वाला यह नया लिंक एक्सप्रेसवे।
उत्तर प्रदेश में कई बडे़ एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं, अब इन एक्सप्रेस को भी आपस में कनेक्टिविटी देने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत अब 1400 करोड़ रुपये खर्च कर उत्तर प्रदेश में 125 किलोमीटर की लंबाई वाला नया लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi to Jalaun new expressway root) बनाया जाएगा।
जहां से यह लिंक एक्सप्रेसवे गुजरेगा, वहां के गांवों की भूमि अधिग्रहण किए जाने के कारण जमीन के रेट भी काफी हाई हो जाएंगे और भू मालिकों की मौज होगी। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway news) के लिए 63 गांवों की भूमि अधिग्रहीत की जानी है। इसके बनते ही प्रदेश के कई इलाकों की सूरत बदल जाएगी।
कहां से कहां तक बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) जालौन से झांसी तक बनेगा। योगी सरकार अब बुंदेलखंड में नया औद्योगिक शहर विकसित करने की तैयारी कर रही है। यह औद्योगिक शहर के लिए सरकार का प्रयास बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने का है।
सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में और विकास करने के लिए इस नए लिंक एक्सप्रेसवे की योजना को मंजूरी भी दे दी है। अब 125 किलोमीटर लंबे व जालौन से झांसी तक जाने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे (Jalaun to jhansi link expressway ) को बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए रूट फाइनल करने पर काम किया जा रहा है।
रूट प्लान में ये गांव हैं शामिल
जालौन से झांसी नए लिंक एक्सप्रेसवे खास प्रोजेक्ट (Jhansi to Jalaun new expressway project) के तहत बनाया जा रहा है। यह लिंक मार्ग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को झांसी के पास बन रहे औद्योगिक शहर से जोड़ेगा। इससे विकास को नए पंख लगेंगे।
इस लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जो रूट प्रस्तावित किया गया है उसमें गरौठा-गोगल, अहरौरा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, मेढ़का, नया केरा, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, सुरवई, परगाना, रौतनपुरा, टेहरका, टहरौली शमशेरपुरा, रावतपुरा शामिल हैं। इसके अलावा कई और गांव भी इस रूट के लिए शामिल किए गए हैं।
इन गांवों की जमीन को अधिग्रहण करके इस मार्ग को विस्तार दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP expressway news) से जिन भू मालिकों की जमीन लगेगी व अधिग्रहण होगी, उनकी कीमतें अच्छी मिलने से उनके वारे न्यारे होंगे।
उत्तर प्रदेश में और बढ़ेगी कनेक्टिविटी
झांसी से जालौन तक बनने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi to Jalaun new link expressway) से जैसे ही वाहन आवागमन करने लगेंगे तो यूपी के कई शहरों की आपस में कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। इससे आर्थिक विकास और रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ेंगी। जमीन के रेट बढ़ने से किसानों की मौज हो जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for Jhansi to Jalaun expressway) के लिए सरकार चार गुना तक मुआवजा दे सकती है।
इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च
उत्तर प्रदेश के इस नए लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) पर 1400 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 230 करोड़ रुपये से 63 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किए जाने का प्लान है। एक्सप्रेसवे पर खर्च की जाने वाली कुल राशि का अभी फिक्स आंकड़ा तय नहीं किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद बुंदेलखंड (Bundelkhand kaha h) क्षेत्र की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी।
चार लेन का बनेगा एक्सप्रेसवे, बाद में होगा विस्तार
यह लिंक एक्सप्रेसवे शुरू में चार लेन का होगा, बाद में इसे 6 लेन बनाया जा सकता है। UPEIDA (UP Expressway Industrial Development Authority) इस प्रोजेक्ट की प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है। जल्द ही ड्रोन सर्वे के बाद रूट भी फाइनल हो जाएगा। यह कार्य एक माह में पूरा होने की उम्मीद है।