New Railway Line : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है। वहीं कुछ रेलवे लाइन को डबल भी किया जा रहा है। बता दें कि अब कानपुर से मथुरा तक रेलवे लाइन (New Railway Project) को डबल करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए स्वीकृति भी जल्द ही मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि अब कानपुर से मथुरा के बीच नई रेल परियोजना (Railway Project) के तहत सिंगल लाइन को अब डबल किया जाएगा। इसकी वजह से राज्य में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस परियोजना को स्कीकृति भी मिल गई है। आइए जानते हैं इस कारे में पूरी जानकारी।
कमालगंज रेलवे स्टेशन का होगा निरीक्षण-
उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने शुक्रवार शाम कमालगंज रेलवे स्टेशन (Kamalganj Railway Station) का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया है कि यहां पर जल्द ही कानपुर-मथुरा रेलवे लाइन (Kanpur–Mathura railway line) के दोहरीकरण की स्वीकृति की खुशखबरी मिल गई है।
इस रूट की ट्रेनों का होगा दौहरीकरण-
दोहरी लाइन होने पर कई गुना ट्रेनें बढ़ने वाली है। इसके अलावा इटावा-दिल्ली रूट पर ट्रेनों का दबाव भी कम होने वाला है। मुख्य परिचालन प्रबंधक गोरखपुर अनूप सत्पथी शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन (Railway Station in UP) तक पहुंच सकते हैं। वहीं रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय माहेश्वरी, महामंत्री व रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य डॉ. शिवकुमार गोयल आदि ने उन्हें ज्ञापन दे दिया है।
जाम की परेशानी होगी दूर-
इसमें रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर जाम की परेशानी को दूर करने के लिए ओवरब्रिज बनवाने, एक्सप्रेस ट्रेनों (Express trains) का ठहराव करने, कानपुर से रात 10 बजे फर्रुखाबाद के लिए ट्रेन शुरू करने सहित अन्य मांगों को उठाया गया है।
मुख्य परिचालन प्रबंधक ने दी जानकारी-
इस पर मुख्य परिचालन प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह डीआरएम के साथ बैठकर कमालगंज से जुड़ी रेल सुविधाओं पर विचार करने वाला है। वहीं, उन्होंने बताया है कि कानपुर-मथुरा रेल लाइन (Kanpur-Mathura rail line) दोहरीकरण होने पर गाड़ियां दोगुनी के बजाय कई गुनी बढ़ा दी जाएंगी। उन्होंने कमालगंज क्षेत्र की आबादी पूछी तो बताया जा रहा है कि क्षेत्र की दस लाख आबादी कमालगंज रेलवे स्टेशन पर निर्भर रहने वाला है। हरदोई मार्ग पर पक्का पुल चालू हो जाने पर हरदोई जिले (rail line in UP) का काफी हिस्सा रेल सुविधाओं के लिए कमालगंज पर निर्भर रहने वाला है।
यात्री प्रतीक्षालय की मांग-
मौजूद लोगों ने एक नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, दो नंबर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई वृद्धि, चौरीचौरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद तक बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा अयोध्या जाने वाली उत्सर्ग, जयपुर व आनंद बिहार एक्सप्रेस (Railway Station in UP) का कमालगंज में स्टॉपेज स्वीकृत करने के साथ ही स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय की मांग कर रही है।
