UP News: उत्तर प्रदेश में अधिक आबादी होने के कारण काफी जिलों में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. जिससे छुटकारा दिलाने के लिए जिले योगी सरकार ने रोड बनाने की योजना तैयार की है. रोड के लिए बजट तैयार कर प्रशासन को भेज दिया गया है. जल्द ही अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
यह रोड बन जाने के बाद जिले को ट्रैफिक दबाव से राहत दिलाने का काम करेगा.कैबिनेट ने प्रदेश के नौ जिलों में शहरों के विस्तारीकरण पर 4164 करोड़ रुपये खर्च करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए पहली किस्त के रूप में 1,285 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहरों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई योजना के तहत भूमि अर्जन पर 20 वर्षों की अवधि के लिए 50 प्रतिशत व्यय सीड कैपिटल के रूप में राज्य सरकार करेगी.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नए शहरों के विस्तारीकरण से संबंधित सहारनपुर, मथुरा-वृन्दावन, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा व मेरठ विकास प्राधिकरणों तथा आवास एवं विकास परिषद की 14 परियोजनाओं पर 4164 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. इसके सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 1285 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.