UP News : सरकार की ओर से हर दस साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। सरकार हर 10 साल में महंगाई और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए वेतन आयोग को गठित करती है। सरकार की ओर से जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिली थी। अब आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) के लागू होने पर यूपी के लाखों कर्मचारियों और पेंशन धारकों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।
अब सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने को है और ऐसे में यूपी कर्मचारियों में 8वें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बना हुआ है। सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग को लेकर काम चल रहा है। कर्मचारी कयास लगाए इंतजार में है कि आखिर उनकी सैलरी कितनी बढ़ने वाली है। अब हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत यूपी कर्मचारियों की सैलरी (8th Pay Commission Salary) में तीन गुणा इजाफा हो सकता है।
जानिए क्या होता है फिटमेंट फैक्टर
अब बात करते हैं फिटमेंट फैक्टर ( fitment factor)की तो फिटमेंट फैक्टर से ही यूपी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी को कैलकुलेट किया जाता है। जिस फिटमेंट फैक्टर पर वेतन आयोग लागू होता है, उसे बेसिक सैलरी से गुणा कर सैलरी का पता लगाया जाता है।
जैसे कि बेसिक सैलरी (UP Employees basic salary) अगर 20 हजार है और फिटमेंट फैक्टर 2.57 है तो इस हिसाब से 20,000X2.5= 50,000 होता है। यानी देखा जाए तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये तक हो जाएगी।
इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
माना जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग (eighth pay commission) में 2.86 तक का फिटमेंट फैक्टर लागू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी दोगुना नहीं बल्कि लगभग तीन गुना बढ़ सकती है। यानी की जिन लेवल-1 केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary of employees) 18,000 रुपए है, इस फिटमेंट फैक्टर के बाद इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर 51,000 रुपए तक हो सकती है। इतना ही नहीं इस फिटमेंट फैक्टर के फॉर्मूले के आधार पर आप अपनी सैलरी का हिसाब भी लगा सकते हैं।
सरकार ने आठवें पे कमीशन को लेकर दी जानकारी
सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार 8वें वेतन आयोग (8th cpc updates) को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। हालांकि अभी फिलहाल इसे लेकर केाई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है और न ही आयोग के सदस्यों की लिस्ट ही आई है, लेकिन सरकार की ओर से जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
