देशभर में सोना खरीदने की परंपरा सदियो से चली आ रही है। भारतीय समाज में शादी ब्याह के मौके पर या फिर किसी खास मौके पर सोना खरीदने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी की जाती है और यहां सोने चांदी (UP Gold Jewelwery) के बिस्कुट भी दुनियाभर में फेमस है।
अब कुछ ही दिनों में नवरात्री की शुरुआत हो जाएगी और कुछ ही दिनों में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा, ऐसे में महिलाएं सोने के गहनों की खरीददारी करने के बारे में विचार करती है। ऐसे में सोना-चांदी (Jewelry Market in UP) खरीदने के लिए वैसे तो कई प्रमुख बाजार है, जहां खरीददारी के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं, लेकिन अज हम आपको इस खबर में यूपी के एक ऐसे सर्राफा बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी फेमस और बड़ा है और यहां सबसे ज्यादा सोने का कारोबार होता है।
कौन सा है यूपी का ये सर्राफा बाजार

दरअसल, बता दें कि यूपी का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार (UP’s biggest bullion market) मेरठ जिले में है। यूपी के मेरठ के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के थोक और खुदरा व्यापार किया जाता है और इस सर्राफा बाजार में यूपी, राजस्थान और दिल्ली से व्यापारी और ग्राहक खरीददारी करने के लिए आते हैं।
सोने के बिस्कूट भी मिलते हैं

मेरठ का सर्राफा बाजार सिर्फ गहनों ही नहीं, बल्कि बुलियन यानि सोना-चांदी की बार (gold and silver bars) या बिस्कुट के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है। इस वजह से इस मार्केट में दूर-दूर से बिजनेसमेन खरीददारी के लिए आते हैं।
किन ज्वैलरी के लिए मशहुर है ये मार्केट

यूपी के मेरठ का सर्राफा बाजार (Bullion Market of Meerut) हस्तनिर्मित यानी हाथ से बने गहनों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।यहां के कारीगरों द्वारा जो आभूषण बनाए जाते हैं, वो अपनी अनूठी डिज़ाइन, बारीक नक्काशी और उच्च गुणवत्ता के लिए फेमस है। बता दें कि यहां बंगाल के कारीगर हैं, जो गहनों को अपनी कला में पिरोने का काम करते हैं।
मशीनों से भी तैयार किए जाते हैं आभूषण

यहां सिर्फ कारीगर ही नहीं आभूषण तैयार करते हैं, बल्कि यहां मशीनों से भी आभूषण तैयार होते हैं। ये आभूषण आकर्षक डिजाइन व कम दाम के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से यह बाजार पूरे यूपी में जाना जाता है। मेरठ के सर्राफा बाजार की खासियत (specialty of Meerut’s bullion market) यह है कि इसकी विविधता और गुणवत्ता इस मार्केट को भारत के प्रमुख सर्राफा बाजारों में से एक बनाती है।
कितने प्रकार के मिलते हैं हस्तनिर्मित आभूषण

मेरठ के सर्राफा बाजार में आपको कई तरह के हस्तनिर्मित आभूषण (Meerut saraffa bajar handmade jewelery) मिल सकते हैं। इनमे कई हस्तनिर्मित आभूषण शामिल है जिनमें सोने और चांदी के आभूषण शामिल है और हीरे और अन्य कीमती पत्थरों से जड़े आभूषण, पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन के आभूषण, हस्तनिर्मित चांदी के बर्तन और अन्य सजावटी वस्तुएं शामिल है।
काफी पुराना है इस बाजार का इतिहास

कानपुर के नयागंज और बिरहाना रोड स्थित मौजूद इस बाजार का इतिहास तकरीबन 125 साल पुराना है। इस बाजार को यूपी का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार (UP’s biggest bullion market) भी कहते है। यहां से व्यापारी तीन चार सौ किलोमीटर तक सोना और चांदी खरीद कर ले जाते थे औसा साथ ही यहां से बड़ी मात्रा में नेपाल में भी सोना और चांदी जाता था।