उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में मानसून का सिलसिला जारी है, इसी के साथ बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जा रही है. मानसून के कारण प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट भी देखी गई है, अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस है व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
भारी बारिश के अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में स्थित अधिकांश जिलों में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया है कि 22 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के पूर्वानुमान है. ऐसी स्थिति में बिजली गिरने का खतरा अधिक है.
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो अलग-अलग निम्न दबाव क्षेत्र और उनके आगे बढ़ने की दिशा के कारण प्रदेश में एक बार फिर से मानसून में तेज़ी आ चुकी है. इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं भी इस मौसम को और ताकत दे रही हैं. इन्हीं कारणों से, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान लगातार बादलों से ढका हुआ है और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है.
प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 23, 24, 25 और 26 अगस्त को उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बस्ती, अंबेडकरनगर, गोंडा, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, बलरामपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, पीलीभीत, चंदौली, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भारी बारिश के पूर्वानुमान है.
गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा प्रदेश में स्थित अधिकांश जिलों में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके अंतर्गत, मऊ, बलिया, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, अमेठी, कौशांबी, गाजीपुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, लखनऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और अगल-बगल के जिले शामिल हैं.