UP News: उत्तर प्रदेश के दो जिलों- अलीगढ़ और हाथरस में नया शहर बसाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्लान तैयार हो चुका है. यहां सबसे पहले लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके पहले फेज में आगरा में अर्बन सेंटर बनने का काम चल रहा है. दूसरे फेज में अलीगढ़ के टप्पल, मथुरा के बजाना और हाथरस में नया शहर बसाया जाएगा. शुरुआती स्तर पर मथुरा के राया और अलीगढ़ के टप्पल बाजना में अर्बन सेंटर प्लान किया जाएगा. अन्य क्षेत्र जो नए शहर के लिए अधिसूचित हैं, वह हरित क्षेत्र में हैं. इससे उद्योगों, आवासीय, वाणिज्यिक और संस्थागत गतिविधियों की स्पीड मिलेगी.सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर ने कहा कि यीडी के मास्टर प्ले फेज 2 में टप्पल में अर्बन सेंटर के साथ ही मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है. टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर के लिए यीडा ने दो हिस्सों में 1512.6383 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा है.
हालांकि प्रस्ताव में कुछ ऐसी भी जमीनें शामिल हैं जो पहले ही यमुना एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत हो चुकीं हैं.अब यीडा ने संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के श्यारौल और डोरपुरी में लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा. इसके लिए 165 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है.
इस काम से अर्बन सेंटर, मल्टी लॉजिस्टिक बह और एविएशन हब के निर्माण से विकास को नई रफ्तरा मिलेगा. लॉजिस्टिक हब के लिए 811.4348 हेक्टेयर जमीन इस्तेमाल होगी.