केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2025-26 को ष्अद्भुत बताते हुए शनिवार को कहा कि इसमें बड़े आवंटन के साथ भारतीय रेलवे देश भर में तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सुपर लग्जरी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन
लोकसभा में केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बजट न केवल निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन करने का प्रयास करता है, बल्कि आयकर का बोझ कम करके मध्यम वर्ग को बड़ी राहत भी देता है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का सपना साकार होने वाला है। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से मुजफ्फरपुर से यात्री छह घंटे में कोलकाता व 12 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुजफ्फरपुर जंक्शन आ रहे हैं। हाई.स्पीड ट्रेनों के संबंध में भारत का लक्ष्य 2047 तक 250 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली 7.000 किलोमीटर हाई.स्पीड रेल नेटवर्क स्थापित करना है।
ये विकास रेल यात्रा में क्रांति लाने का वादा करते हैं, जिससे यह लाखों भारतीयों के लिए तेज़, सुरक्षित और अधिक आरामदायक बन जाएगी। नई ट्रेनें और आधुनिक कोच निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की सेवा करने में बहुत मददगार साबित होंगे। इधर, रेलमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जीएम ने तैयारियों का जायजा लिया रेल मंत्री के आगमन को लेकर जंक्शन पर तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह व सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। जंक्शन की विशेष सफाई, रंग-रोगन व मेटेनेंस का कार्य शुरू हो गया है। जीएम समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ बेतिया के लिए रवाना हो गए।
यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा
इंडियन रेलवे नेटवर्क विस्तार के साथ ही ट्रेन के कोच को भी मॉडर्न तकनीक से लैस करने में जुटा है पिछले कुछ सालों में ट्रैक को सेमी हाईस्पीड और हाईस्पीड ट्रेन के अनुकूल बनाने से लेकर कोच में भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का प्रचलन बढ़ा है इससे एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ रेलवे को बचत भी हो रही है भारतीय रेल हाईस्पीड या बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद में जुटा है इस बीच वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस जैसी सुपर लग्जरी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है रेलवे ने देश के लो इनकम कैटेगरी के लोगों को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है गरीबों की राजधानी ट्रेन के नाम से चर्चित अमृत भारत के कोच को और भी मॉडर्न बनाया जा रहा है।
उनके आगमन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर व बिहार के प्रमुख स्टेशनों से दस वंदे भारत व 18 अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर मंथन चल रहा है। इसे अलमीजामा पहनाने के लिए नौ फरवरी को रेल मंत्री बिहार का दौरा कर रहे हैं। रेल मंत्री देर शाम जंक्शन पर आएंगे। वे जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। जंक्शन के वीआईपी कक्ष में जंक्शन के विकास व नई ट्रेनों के परिचालन के संबंध में चर्चा करेंगे।