New IT City in UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नए नए शहरों को बसाया जा रहा है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश के इस शहर (UP New City) को बैंगलोर की तर्ज पर डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि ये नया आईटी शहर रहने वाला है। खबर में जानिये इस नए शहर के बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े फैसले ले रही है। बता दें कि अब यहां पर एक और नया शहर (UP New City like Bangalore) बसाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि ये नया शहर पूरी तरह से बैंगलोर जैसा दिखेगा। इसके अलावा यहां पर मिलने वाली सुविधाएं भी काफी ज्यादा यूमिक होगी। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
IT सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाई-
उत्तर प्रदेश के आगरा में IT सेक्टर को नई ऊंचाइयां मिलने वाली है। आगरा के सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) का भव्य सॉफ्टवेयर एंड टेक्नोलॉजी पार्क (Software and Technology Park) बनकर तैयार किया जा चुका है। बता दें कि इस सेक्टर में कई कंपनियां अपना काम भी शुरू कर चुकी हैं। एक्सपर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि इन कंपनियों का उद्घाटन जल्द ही बड़े स्तर पर किया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका-
इन नई कंपनियों के खुलने की वजह से न सिर्फ IT उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके बनने वाले हैं। बता दें कि जो युवा अब तक रोजगार (Job opportunities in UP) की तलाश में दूसरे शहरों की ओर जा कर रहे थे, उन्हें अब अपने ही शहर में रोजगार के मौके मिलने वाले हैं। IT क्षेत्र के युवाओं को अपने हुनर और प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिलेगा।
आईटी पार्क बनाने में आई इतनी लागत-
दरअसल, आगरा में बनाये जाने वाला ये IT पार्क लगभग 23,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल (IT Park Area) में फैला हुआ होगा। इसको बनाने में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। इसका निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग दो साल का समय लगने वाला है।
अत्याधुनिक पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं-
– इस अत्याधुनिक पार्क में 105 सीटों वाला प्लग एंड प्ले सेक्शन होंगे।
– 60 सीटों की क्षमता वाला एक शानदार सभागार (Auditorium) भी बनाया जाएगा।
– कन्फ्रेंस हॉल और प्रोजेक्टर जैसी तकनीकी सुविधाएं भी इस अत्याधुनिक पार्क में मिलेगी।
– हरियाली और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए चारों ओर पौधारोपण भी किया गया है, इसकी वजह से प्रदुषण का प्रभाव कम हो सकेगा।
यह पार्क आधुनिक IT (modern IT Facilities) जरूरतों के अनुरूप पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। इसकी वजह से कंपनियों को तुरंत काम शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
आगरा को मिलेगा एक नया रूप-
इस पार्क के शुरू होने की वजह से आगरा को IT हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कई कंपनियां यहां पहले ही अपने स्टार्टअप्स को शुरू कर चुकी हैं। इन कंपनियों के आगरा (IT Park Agra) आने से स्थानीय युवाओं को घर के पास ही नौकरी के अवसर मिलने वाले हैं। इसकी वजह से आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को नया तकनीकी exposure मिलेगा।
युवाओं को जल्द मिलेगा लाभ-
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (National Chamber of Industries and Commerce) के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क के शुरू होने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि चैंबर की ओर से लंबे समय से IT पार्क की डिमांड की जा रही थी। इस पार्क की वजह से आगरा ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र (IT Park in UP) के युवाओं को लाभ मिलने वाला है। उन्होंने आगे बताया कि अब जिले के युवाओं को दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि सरकार से लगातार आग्रह किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को यहां शिफ्ट किया जाए ताकि युवाओं को जल्द लाभ मिल सके।