Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और नई टाउनशिप बसाने की जो कवायद शुरू हुई है इसी क्रम में राज्य के पूर्वी हिस्से यानी पूर्वांचल को भी नए साल पर बड़ा तोहफा मिल सकता है. जानकारी के अनुसार नए साल में धूरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने की योजना लॉन्च हो सकती है. यह योजना ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर विकसित की जाएगी.गोरखपुर विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर गीडा बनाने की कवायद में जुटा हुआ है. यहां रिहायशी, व्यावसायिक, औद्योगिक, संस्थानों और परिवहन की सुविधाएं विकसित करने का प्लान है.
मौजूदा प्लान के अनुसार ग्रेटर गीडा को 5754 एकड़ में विकसित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर गीडा के पहले चरण में किसानों से 1600 एकड़ की जमीन अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है. इस टाउशिप को 17 गांवों के 5754 एकड़ जमीन पर बसाने का प्लान है.
इन 17 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
ग्रेटर गीडा के इस मास्टर प्लान के अनुसार कुल उपलब्ध भूमि पर 32.04 औद्योगिक, 19.39 आवासीय, 6.51 पीएसपी, 4.21 व्यावसायिक, 15.70 हरित क्षेत्र,2.34 मिश्रित और 4.17% जमीन परिवहन सुविधाओं के लिए आवंटित होगी.
इसके लिए अभी तक 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है. अधिकारियों की मानें तो इस साल के आखिरी तक इस योजना को लॉन्च किया जा सकता है. इस टाउनशिप प्लान के जरिए सरकार रोजगार को पूर्वांचल में ही उपलब्ध कराने और क्षेत्र के विकास करने की कोशिश में है.
जिन गांवों की जमीन ली जाएगी उसमें मठदुर्वाशा, घड़ारी कास्तसुवंश दुबे, गौखास, हरपुर तप्पा चानपार, बाथ बुजुर्ग काश्तकाशी नायक,दिघरूआ, सकरदेइया, चाडी, भिसमपट्टी दोदापार, पुरादयाल, बरपार माफी, धौराहरा, परसा बुजुर्ग और दुबरीपुरा बाथ खुर्द शामिल है.