UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के चहरे पर खुशी की बौछार छलकती दिखाई दी. दरासल उत्तर प्रदेश में दशहरा और दीपावली त्योहार से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर वित्त विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया. जो इस संबंध में पत्रावली तैयार कर चुका है.
राज्य सरकार इस संबंध में इसी सप्ताह दिवाली से पहले बोनस देने की घोषणा भी कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार राज्य सरकार डी.ए और डी.आर में 3 फ़ीसद की बढ़ोतरी कर सकती है. जिसके बाद कर्मचारियों और पेंशनधारियों के डी.ए 53 फीसद हो जाएगा.बता दें कि बार दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को पड़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार जल्द ही इसे लेकर कोई फ़ैसला ले सकती है.
दीपावली से पहले वेतन और डीए में बढ़ोत्तरी के एलान से कर्मचारियों की दीपावली अच्छी होने वाली है. सीएम योगी अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकते हैं. यही नहीं दिवाली के त्योहार को देखते हुए अक्टूबर महीने का वेतन भी 31 अक्टूबर से पहले दिया जा सकता है ताकि लोग अपने त्योहार के हर्षाेल्लास के साथ मना सकें. वित्त विभाग ने इस संबंध में पत्रावली तैयार कर ली है. जिसे जल्द ही सीएम योगी के पास भेजा जाएगा.
इस बोनस का लाभ राज्यकर्मचारियों के साथ दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज के कर्मचारियों को भी मिलेगा. राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 14.82 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा. इतना ही नही राज्य सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. लेकिन वहीं महंगाई भत्ते को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. डीए और डीआर के लिए भी केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.