UP News : शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बनारस को नए वर्ष में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने मेरठ.लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक विस्तारित करने का फैसला लिया हैण् इसी के साथ बनारस को एक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। यह वाराणसी के लिए सातवीं वंदे भारत होगी। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक किया जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से एक्सप्रेस के वाराणसी तक स्टापेज और समय सारणी जारी की है।
नए साल पर बनारस को मिलेगी एक और वंदे भारत
एक सितंबर से संचालित मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22489-90) का संचालन शुरू हुआ था। जिस समय पर वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है, उस पर राज्यरानी एक्सप्रेस चलती थी। मेरठ से लखनऊ तक के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वाराणसी से चलकर मेरठ जाने वाली ट्रेन के पूर्व निर्धारित समय में बदलाव आएगा। ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जाएगी। मुरादाबाद के लोगों को अयोध्या धाम जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें संचालन की तिथि घोषित नहीं की है। वंदे भारत के लि राज्यरानी के समय में भी थोड़ा बदलाव किया। वंदे भारत के कुछ देर बाद ही मेरठ से राज्यरानी एक्सप्रेस भी निकलती है। दोनों के लखनऊ पहुंचने के समय में बहुत अंतर नहीं है। राज्यरानी एक्सप्रेस में पहले की तरह से फुल चल रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को वाराणसी तक विस्तार दिया जा रहा है। ताकि इसमें लखनऊ से आगे जाने वाले यात्री भी सफर करें और में यात्रियों की संख्या भी बढ़ सके।
नई ट्रेन का यह होगा शेड्यूल
17 दिसंबर को उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस की ओर से ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8ः35, बरेली 9ः58, लखनऊ दोपहर 1ः45, अयोध्या धाम 3ः53 और वाराणसी दोपहर 4ः25 पर पहुंचेगी।
जबकि वाराणसी से सुबह 9ः10 बजे चलकर अयोध्या धाम 11ः40, लखनऊ दोपहर 1ः40, बरेली 5ः15, मुरादाबाद 6ः50 और मेरठ 21ः05 बजे पहुंचेगी। पहले लखनऊ से मेरठ का यह था समय, कई ट्रेन होंगी प्रभावित लखनऊ से ट्रेन दोपहर 2रू45 बजे मेरठ के लिए चलती थी।
बरेली शाम 6रू06 बजे, मुरादाबाद 7ः37 और मेरठ रात 10 बजे पहुंचती थी। वाराणसी से चलने के बाद ट्रेन मेरठ करीब एक घंटा पहले पहुंचेगी। वंदे भारत के नए समय पर संचालन से अन्य कई गाड़ियों का समय प्रभावित होगा। इसमें ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर सुपरफास्ट, पुशपुल लखनऊ (पूर्वाेत्तर रेलवे ) में दस मिनट रोककर चलाई जाएंगी।