UP News : अगर आप भी उत्तर प्रदेश में प्रोपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की हैं. दरअसल, हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि गाजियाबाद में नई सर्किल रेट जारी किए गए हैं, जिनसे प्रॉपर्टी की कीमतों (Property price) में 15 से इतने प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है-
गाजियाबाद में नई सर्किल रेट जारी किए गए हैं, जिनसे प्रॉपर्टी की कीमतों (Property price) में 15 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इन प्रस्तावित रेट पर जनता से 30 सितंबर तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। लोग अपनी आपत्तियां संबंधित उप-पंजीयक (Deputy Registrar) या एआईजी स्टांप कार्यालय में 16 से 30 सितंबर के बीच दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का समाधान होने के बाद ये नए रेट लागू होंगे।
गौतमबुद्ध नगर में संपत्ति के सर्किल रेट (Circle rates of properties in Gautam Buddha Nagar) में 30 से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, ये बढ़ोतरी सबसे ज्यादा वेव सिटी के इलाकों में होगी। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरें डीएम कार्यालय, एनआईसी वेबसाइट, एडीएम कार्यालय, और सभी उप-पंजीयक कार्यालयों में प्रकाशित की गई हैं। इस बदलाव से संपत्ति की कीमतें बढ़ जाएंगी।
इसके अलवा औद्योगिक क्षेत्र की संपत्तियों, व्यावसायिक संपत्तियों और कृषि भूमि (Commercial properties and agricultural land) की दरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। आमतौर पर फ्लैटों की कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। अगर ये प्रस्तावित रेट लागू हो गए तो अक्टूबर से गाजियबााद में जमीनों की रजिस्ट्री करानी महंगी हो जाएगी।