UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें लिंक एक्सप्रेस-वे भी शामिल है. यह एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ेगा… इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें लिंक एक्सप्रेस-वे भी शामिल है. यह एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ेगा. यह फैसला प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा देगा.
क्या है ये लिंक एक्सप्रेसवे?
लखनऊ एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस (Lucknow Expressway to Purvanchal Expressway) वे से जोड़ने के लिए लखनऊ में में लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. इसकी लंबाई 49.96 किलोमीटर होगी. जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इसी साल शुरू करने की तैयारी है. लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यूपी के पूर्वांचल से वेस्ट यूपी (From Purvanchal in UP to West UP) तक सीधी कनेक्टिविटी देगा.
योगी कैबिनेट से मिली हरी झंडी-
इस परियोजना को योगी कैबिनेट (yogi cabinet) से हरी झंडी मिल चुकी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 4776 करोड़ रुपये है. जिसमें एक्सप्रेसवे के निर्माण से लेकर जमीन अधिग्रहण की लागत भी शामिल है. शुरुआत में यह 6 लेन का होगा, जिसे भविष्य में जरूरत पड़ने पर 8 लेन का किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सप्रेसवे बनने के बाद 5 साल तक इसका रख-रखाव निजी कंपनी करेगी.
परियोजना पर जल्द शुरू होगा काम-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगी सरकार का यह महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू हो सकता है, जिसके लिए निजी कंपनी का चयन भी शीघ्र किया जाएगा. यह प्रस्ताव औद्योगिक विकास विभाग द्वारा रखा गया था और इसे मंजूरी मिल चुकी है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के बाद यह उत्तर प्रदेश का दूसरा एक्सप्रेसवे होगा, जो विकास को गति देगा.
लिंक एक्सप्रेसव का फायदा-
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) के बनने से लखनऊ शहर के लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे बाहर से आने वाले वाहनों को शहर के अंदर घुसे बिना ही बाहर से निकलने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे शहरी ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा. इस परियोजना का एक और बड़ा लाभ यह है कि इसके बन जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) की पूर्वांचल से सीधी और तेज कनेक्टिविटी हो जाएगी.
