UP Expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर 9 और नए एक्सप्रेसवे को बनाया जाने वाला है। इन एक्सप्रेसवे (New Expressways in UP) का रुट भी फाइनल कर लिया गया है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश में 9 और नए एक्सप्रेसवे को बनाया जाने वाला है। इन एक्सप्रेसवे (New Expressway) का निर्माण होने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है, वहीं रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
यूपी में बन गए 6 एक्सप्रेसवे 
एक्सप्रेसवे का नया रिकॉर्ड यूपी में बनने जा रहा है। यहां पर छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। वहीं छह निर्माणाधीन हैं और नौ नए एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव फाइनल किया जा चुका है। इनमें चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेस वे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के अलावा गोरखपुर सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रमुख रहने वाला है। इन एक्सप्रेसवे पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने वाला है।
फिलहाल बन चुके हैं इतने एक्सप्रेसवे 
एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में यूपी ने अपनी रफ्तार को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। प्रदेश में फिलहाल छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। इसमें से एक मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे एनएचएआई ने तैयार कर दिया है। निर्माणाधईन छह एक्सप्रेसवे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई (NHAI Latest Update) द्वारा तैयार किये जा रहे हह कर रहा है।
वहीं प्रस्तावित नौ एक्सप्रेसवे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई (गोरखपुर-सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे व गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे) तैयार करेगा। नौ नए एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यूपी में एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। इस रिकार्ड के आसपास आने में भी अन्य राज्यों को कम से कम पांच साल तक का समय लगने वाला है।
औद्योगिक विकास को मिली तेजी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को हर जिले के साथ देश के हर हिस्से से जोड़ने की मंशा के तहत यूपी में एक्सप्रेसवे का निर्माण और तेज किया जाने वाला है। नौ नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) इसी प्रक्रिया के तहत बनाने की तैयारी की जा रही है। इनसे औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलने वाली है।
फिलहाल ये एक्सप्रेस वे हैं संचालित 
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, (Noida-Greater Noida Expressway) लंबाई 24.53 किमी।
- यमुना एक्सप्रेसवे, लंबाई 165 किमी।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, (Agra-Lucknow Expressway) लंबाई 302 किमी।
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लंबाई 341 किमी।
- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, (Bundelkhand Expressway) लंबाई 296 किमी।
- मेरठ – दिल्ली एक्सप्रेसवे, लंबाई 96 किमी।
- इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई (Expressway News) 1224.53 किमी रहने वाली है।
ये एक्सप्रेसवे है निर्माणाधीन 
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, (Gorakhpur Link Expressway) लंबाई 91 किमी।
- गंगा एक्सप्रेसवे, लंबाई 594 किमी।
- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 15.20 किमी।
- दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे, (Delhi-Saharanpur Expressway) लंबाई 210 किमी।
- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 114 किमी।
- लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे, लंबाई 63 किमी।
- इन एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) की कुल लंबाई 1087.20 किमी रहने वाली है।
ये एक्सप्रेसवे है प्रस्तावित 
- लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 49.96 किमी।
- फर्रुखाबाद – लिंक एक्सप्रेसवे, (Farrukhabad – Link Expressway) लंबाई 90.84 किमी।
- जेवर लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 74.30 किमी।
- झांसी लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 118.90 किमी।
- विन्ध्य एक्सप्रेसवे, लंबाई 320 किमी।
- मेरठ – हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे, (Haridwar Link Expressway) लंबाई 120 किमी।
- चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे, लंबाई 70 किमी।
- गोरखपुर – सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, लंबाई 519 किमी।
- गोरखपुर – शामली एक्सप्रेसवे, (Gorakhpur – Shamli Expressway) लंबाई 700 किमी।
- इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2063 किमी रहने वाली है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		