UP News : यूपी में सड़कों पर बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए योगी सरकार की ओर से नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं और अब यूपी में जल्द ही एक नया 6 लेन हाईवे का निर्माण किया जाने वाला है, जिसके लिए 3000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP News) में ये 6 लेन हाईवे कहां बनाया जाने वाला है।
यूपीवालों को नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है और अब यूपी में जल्द ही एक ओर नया 6 लेन हाईवे बनाया जाने वाला है। ये 6 लेन हाईवे कई शहरोंर को आपस में कनेक्ट करेगा और इस हाईवे (UP highway News) के निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपये के खर्च की संभावना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी में ये नया हाईवे किन जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा।
कहां बनेगा ये 6 लेन हाईवे
दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ होते हुए देहरादून तक जो पुराने एनएच 58 जाता है, वो अब मेरठ में परतापुर तिराहे से देहरादून तक राष्ट्रीय राजमार्ग (national highway) का दर्जा मिल गया है। इस हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। मेरठ-देहरादून हाईवे पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए परतापुर से मुजफ्फरनगर तक सिक्स लेन चौड़ीकरण का कार्य भी अब शुरू हो गया है।
सर्वे के आंकड़ों के आधार पर होगा DPR तैयार
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से इस परेशानी से निजात के लिए इस हाईवे को परतापुर से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा तक के हिस्से को सिक्स लेन चौड़ा करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद एनएचएआइ कंसलटेंट एजेंसी ड्रोन सर्वे करा रही है।
इस हाईवे का काम मैसर्स एफपी इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। बता दें कि अब इस हाईवे (UP Highway Updates) को तकरीबन 130 मीटर चौड़ा करने के लिए ड्रोन किया जा रहा है और कंसलटेंट एजेंसी के परियोजना प्रमुख का कहना है कि अब सर्वे आखिरी चरण में है। इन सर्वे के आंकड़ों के आधार पर डीपीआर (detail project report) तैयार की जानी है।
ज्यादातर मार्ग पर बनेंगे सर्विस रोड
हालांकि अभी फिलहाल तो इस रोड पर फ्लाईओवर और अंडरपास की संख्या की कोई कमी नहीं है, लेकिन सिक्स लेन (UP six lanes highways) चौड़ा करने के लिए अब हर एक चौराहा बंद करके अंडरपास से गुजारा जाएगा। अभी उम्मीद है कि यहां पर 20 नए अंडरपास बनाए जा सकते हैं और ज्यादातर मार्ग पर सर्विस रोड बनाए जाने का प्लान है।
इतनी आएगी लागत
अभी तो यहां पर मंसूरपुर में दोनों तरफ मार्केट, चीनी मिल, मेडिकल कालेज के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। अभी यहां पर डेढ़ किमी की दूरी में एलीवेटेड सड़क का निर्माण (construction of elevated road) किया जाएगा और पुराने फ्लाईओवर को चौड़ा करके डबल किया जाने का प्लान है। इस चौड़ीकरण काम के लिए कुछ जमीन को क्रय करना होगा और इस कार्य में तकरीबन तीन हजार करोड़ का खर्च आ सकता है।
कब तक तैयार होगी हाईवे की डीपीआर
यूपी के इस हाईवे (new highways of up) के सर्वे का काम तकरीबन पूरा हो गया है और मार्च 2026 तक इस हाईवे की डीपीआर तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह जिलाधिकारी ने इस मामले के तहत बैठक बुलाई है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए देहरादून हाईवे सिक्स लेन (Dehradun Highway Six Lane) चौड़ा किया जाने वाला है, जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। डीपीआर बनते ही डेढ़ साल में इस काम को पूरा किया जाना है।
