UP Liquor News: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है.राज्य में तीन दिनों के लिए शराब की दुकानों को 1 घंटा और ज्यादा खोलने का निर्णय लिया गया है. आबकारी आयुक्त की ओर से इस संदर्भ में सभी जिलाधिकारियों को चिट्ठी जारी कर दी गई है.चिट्ठी के अनुसार राज्य में 24, 25 और 31 दिसम्बर को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी. आबकारी आयुक्त की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि क्रिसमस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. 26 दिसंबर से दुकानें यथावत अपने समय पर यानी रात 10 बजे बंद होंगी. फिर 31 तारीख को 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी.
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन,आबकारी अनुभाग 2 लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 1080 ई-2/तेरह-2024 1733158 दिनांक 11-12-2024 को राजस्व हित में यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव दिनांक 25-12-2024 के दिन पूर्व से अर्थात्, 24-12-2024 व दिनांक 25-12-2024 को तथा नववर्ष के अवसर पर मनाए जाने वाले उत्सव अर्थात दिनांक 31-12-2024 को दुकानों को खोले जाने का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा.