UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. लगभग 8 लाख लोगों के मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने न्यूनतम मजदूरी या उससे कम सैलरी पाने वाले कर्मियो को एक बराबर 17 हजार रुपये से 20,000 रुपये हर महीने मानदेय देने के निर्देश मिल चुके हैं. इस के लिए प्रस्ताव तैयार हो चुका है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा. योगी सरकार ने बीते दिनों अलग-अलग विभागों में तैनात संविदाकर्मियों के साथ-साथ आउट सोर्सिंग एजेंसियों के जरिए तैनात कर्मियों और दैनिक वेतन भोगियों को केंद्र सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी के बराबर सैलरी या मानदेय देने का फैसला किया था. इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर सीएम को भेजा गया था.
सीएम ने दिये इस संशोधन के सुझाव
वहां से प्रस्ताव में कुछ संशोधन कर और संवर्गों के कर्मियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया था. इसमें शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को भी शामिल किया गया है.
फिलहाल शिक्षामितों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को 9,000 रुपये मिलता है. वहीं अकुशल श्रमिकों कको 10 701 रुपये और अद्धकुशल को 11772 रुपये और कुशल श्रमिकों को 13186 रुपये हर महीने मिलते हैं.