UP News : यूपी सरकार साल में दो बार डीए (DA Hike) में संशोधन है।डीए में पहला संशोधन होली से पहले किया जाता है, लेकिन इसे जनवरी-जून अवधि के लिए लागू माना जाता है और दूसरा संशोधन दिवाली से पहले जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए किया जाता। अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है तो ऐसे में कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ौतरी हो सकती है।
सरकार की ओर से डीए में दो बार संशोधन इसलिए किया जाता है ताकि यूपी के 12 लाख कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक राहत और त्योहारी सीजन में अतिरिक्त लाभ का फायदा मिल सेकं। अब जल्द ही योगी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई (DA Hike In Up) के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का तोहफा देने जा रही है। जल्द ही सरकार की ओर से में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
मिलेगा तीन महीने का एरियर भी
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार डीए (Dearness Allowances) की घोषणा दिवाली के समय में कर सकती है। ताकि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस बड़े त्योहारी मौसम में राहत मिल सके। कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इस संशोधन के बाद कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। डीए में यह बढ़ौतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी यानी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई से सितंबर तक के तीन महीने का एरियर (DA Arrear) भी दिया जाएगा, ये कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ दिए जाने के आसार है।
कब हो सकता है डीए का ऐलान
योगी सरकार (yogi government) ने पिछले साल अक्टूबर 2024 में दिवाली से तकरीबन 2 हफ्ते पहले डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। अब इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर 2025 को है और उसी हिसाब से कर्मचारियों के लिए डीए में यह बढ़ौतरी त्योहारी तोहफा माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसका औपचारिक ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।
कैसे तय होता है कर्मचारियों का डीए
डीए का केलकुलेयरल वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th cpc updates) के तहत औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाने वाली है। डीए को केलकुलेट करने का फार्मूला 12 महीने के CPI-IW औसत पर तय किया जाता है। बता दें कि जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW औसत 143.6 रहा, जिसके आधार पर डीए (DA hike In July) दर 58 प्रतिशत तय हुआ है। यानी अब यूपी कर्मचारियोंर का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा।
जानिए क्या पड़ेगा सैलरी ओर पेंशन पर असर
हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे की अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन (employee’s basic salary) 50,000 रुपये हैं, तो पहले 55 प्रतिशत डीए के हिसाब से उसे 27,500 रुपये मिल रहा था।, लेकिन अब 58 प्रतिशत डीए लागू होने पर यह बढ़कर 29,000 रुपये हो जाएगा। यानी देखा जाए तो यूपी कर्मचारियों को हर महीने 1,500 रुपये ज्यादाराशि का फायदा मिलेगा।
बेसिक पेंशन में होगा इतना इजाफा
वहीं, दूसरी ओर पेंशनभोगियों की बेसिक पेंशन (Basic pension of pensioners) 30,000 रुपये हैं, तो पहले 55 प्रतिशत डीआर के तहत उसे 16,500 रुपये मिल रहा था। अब 58 प्रतिशत पर पेंशनभोगिों के लिए यह राशि बढ़कर 17,400 रुपये हो जाएगी। यानी देखा जाए तो पेंशनभोगी (Pensioner Updates) को हर महीने 900 रुपये ज्यादा मिलेंगे। हालांकि, यह बढ़ोतरी व्यक्ति की सैलरी या पेंशन पर निर्भर करेगी, लेकिन इस बढ़ौतरी से 12 लाख परिवारों की आय में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिलेगा।