UP News : केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस और डीए बढ़ोतरी का लाभ देने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी कर राहत देने की तैयारी में है। यूपी कर्मचारियों (UP Employees News) को डीए बढ़ौतरी के साथ ही बोनस अमाउंट भी दी जाने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर में।
केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब यूपी कर्मचारियों को भी जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ाने का तोहफा देने जा रही है। सरकार इस बोनस ओर डीए बढ़ौतरी की तैयारियों में जुटी हुई है। डीए (Dearness Allowance) में इस बढ़ौतरी का असर राज्यकर्मियों व पेंशनरों को बढ़े डीए-डीआर का लाभ मिलेगा।
सरकार पर इतना आएगा भार
उम्मीद है कि यूपी सरकार (UP government) की ओर से दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को बोनस और बढ़े हुए दर से महंगाई भत्ता की घोषणा की जा सकती है। पेंशनरों की महंगाई राहत की दर भी बढ़ाई जाएगी। राज्य में अराजपत्रित, वर्कचार्ज और दैनिक वेतन भोगी तकरीबन 14.82 लाख कर्मचारी बोनस मिलेंगे। उम्मीद है अधिकतम बोनस राशि (UP Employees bonus amount) तकरीबन 7,000 रुपये तक होगी। जिससे सरकार के खजाने पर करीब 1,022 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।
16 लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित
वर्तमान में चल रहे सातवें वेतनमान (seventh pay scale) से आच्छादित तकरीबन 16 लाख राज्यकर्मी, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के लिए डीए की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत की जाएगी। डीए में यह वृद्धि  जुलाई से प्रभावी होगी, जिससे उन्हें एकमुश्त बकाया डीए का फायदा भी मिल सकेगा।
त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को मिलेगी राहत
जुलाई की डीए बढ़ौतरी (DA hike for July) से तकरीबन 12 लाख पेंशनरों को महंगाई राहत में बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि पांचवें और छठें वेतनमान वाले कर्मचारियों के डीए में भी परंपरा के मुताबिक बढ़ौतरी की घोषणा बाद में की जाएगी। 
सरकार की ओर से डीए (DA Hike Updates) और बोनस का यह ऐलान त्योहारी सीजन में कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए राहत भरा हो सकता है। सरकार का कहना है कि इससे राज्यकर्मियों की खरीद क्षमता बढ़ने के साथ ही त्योहारों पर बाजार में भी रौनक आएगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		