UP News : अक्टूबर का महीना समाप्त होने को है और ऐसे में कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग के लागू होने को लेकर बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। अब हाल ही में आठवें वेतन आयोग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत आयोग के सदस्य और टर्म रेफरेंस की मंजूरी मिल गई है। इससे कर्मचारियों की सैलरी (UP employees’ salaries) में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। ऐस में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2025 में समाप्त होने वाला है और इसके बाद आठवें वेतन आयोग को लागू किया जा सकता है। भले ही सरकार में जनवरी में आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर घोषणा करती थी, किंतु अब जाकर इसके लिए कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आठवां वेतन आयोग कब लागू किया जा सकता है और इसका कर्मचारियों के सैलरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
तय हुई अधिकार और कार्यों की रूपरेखा
दरअसल, आपको बता दें कि कैबिनेट की ओर से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दे दी गई है और आयोग 18 महीने बाद वेतन आयोग अपनी सिफारिशें देगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Information Minister Ashwini Vaishnav) का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से वेतन आयोग की नियम एवं शर्तों को मंजूरी दे दी है।
उनका कहना है कि आयोग की सिफारिश से राज्य के 12 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा। उनका कहना है कि इससे डिफेंस सर्विस और पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आठवें वेतन आयोग के अधिकार और कार्यों की रूपरेखा भी तय कर ली है।
कैसे बनाया जाता है टर्म ऑफ रेफरेंस
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि सरकार ने जनवरी में ही 8वें वेतन आयोग (8th cpc updates) को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी गई थी और अब लगभग दस महीने बात सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग के लिए गठन कर दिया गया है। इसके लिए काफी बातचीत की जाती है। इसके लिए कई मंत्रालय जिनमें डिफेंस, होम, रेलवे हो गया जैसी बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी होते हैं, वहां से सलाह ली जाती है। इन सब बातचीत के बाद ही ये टर्म ऑफ रेफरेंस (term of reference) बनाया गया है। 
कितने महीने में मिलेगी रिपोर्ट
उनका कहना है कि  कई राज्य सरकारों से भी इसके लिए एडवाइस ली गई है। उन्होंने कहा कि 18 महीने में इसकी अनुशंसा आएगी और इस कमीशन की चैयरमैन जस्टिस रंजनना प्रकाश देसाई (Chairman Justice Ranjana Prakash Desai) के हाथ में होगी। दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के बाद केंद्र सरकार की ये घोषणा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात है। हालांकि, अभी वेतन आयोग की सिफारिशें आने में अभी समय लगेगा। 
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor in 8th cpc) 2.08 लागू किया जाता है तो  इससे कर्मचारियों की नूयनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 37,440 रुपये हो जाएगी और कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		