New Railway Line : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। बता दें कि अब यूपी की नई रेल लाइन परियोजना तेज हो रही है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कहां पर भूमि अधिग्रहण की जाने वाली है।
यूपी में लगातार नई नई रेल लाइन को बिछाया जा रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। इस रेल लाइन (UP New Rail Line) के बिछाये जाने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
नई रेल परियोजना को मिलेगी रफ्तार
बता दें कि जिले में प्रस्तावित नई रेल परियोजना को अब रफ्तार मिलने वाली है। इस परियोजना के तहत सेमराडाड़ी, मथुरा नगर और सिधवारी जैसे क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया जाने वाला है। रेल लाइन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि के अधिग्रहण के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें प्रभावित किसानों के खेतों के गाटा नंबर, रकबा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों (Land acquisition For New Rail Line) को इकठ्ठा किया जा रहा है।
दूसरे चरण में पूरा होगा सर्वे कार्य
बता दें कि यह सर्वे कार्य परियोजना के दूसरे चरण का हिस्सा रहने वाला है। इसके आधार पर ही प्रभावित किसानों को चिंह्नित किया जाने वाला है। इसके बाद पहली गजट अधिसूचना (Gazette Notification) जारी की जाएगी जोकि परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की औपचारिक शुरुआत होने वाली है। फिलहाल 11 गांवों में अंतिम गजट की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है।
53 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन
जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित रेल लाइन जिले के सदर तहसील और फरेंदा तहसील के 53 गांवों से होकर गुजरने वाला है। सदर तहसील के जोगिया, घुघुली खुर्द, (UP New Rail Line Location) घघरूआ खड़ेसर, रामपुर बल्डिहा, मटकोपा, बरवा चमैनिया, पिपरा मुंडेरी, पिपराइच उर्फ पचरुखिया, हरपुर विशुनपुर, गबड़ुआ, धरमपुर, शिकारपुर, वरवा विद्यापति, गौनरिया बाबू, रामपुर, लक्ष्मीपुर, मनियार छपरा, अगया, कोदइला, दरौली, भिस्वा, सिसवा बाबू, मुजहना खुर्द, पिपरदेउरा, तरकुलवा, महुअवा, रुद्रापुर, रुधौली भावचक, सिसवा अमहवा, पकड़ी नौनियां, रम्हौली, कांध, (New Rail Line Location) पड़री बुजुर्ग, सवना, बांस पार बैजौली, पिपरा रसूलपुर, जंगल दुधई उर्फ चेहरी जैसे गांवों के साथ-साथ फरेंदा तहसील के रामनगर, खजुरिया, महदेवा, देउरवा, जंगल जोगिया बारी, अलहलिया महदेवा, गोपालपुर, सेमरा दाड़ी, गोबिंदपुर, गोपलापुर, रूनुआ, परसिया बुजुर्ग, मथुरा नगर, और सिधवारी जैसे क्षेत्रों में रेल ट्रैक को बिछाने की तैयारी हो रही है।
परियोजना में आएगी इतनी लागत
इस परियोजना के तहत कुल 52.70 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाया जाने वाला है। इस परियोजना के पहले चरण में 38 गांवों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition For New rail line) की प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसमें से 29 गांवों में प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण का कार्य पूरा किया जा रहा है।
हालांकि बाकी के नौ गांवों में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। अब तक कुल 443.88 करोड़ रुपये (New rail line Cost) का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। यह मुआवजा प्रभावित किसानों की जमीन के मूल्यांकन के आधार पर दिया जा रहा है। इसकी वजह से भूमि की प्रकृति, उसका उपयोग और बाजार मूल्य को ध्यान में रखा जा रहा है।
छह गांवों के लिए जारी अधिसूचना
इसके अलावा परियोजना के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को और तेज करने की तैयारी हो रही है। इसके पहले राउंड में छह गांवों खजुरिया, महदेवा, गोबिंदपुर, गोपलापुर, रूनुआ, और परसिया बुजुर्ग (New rail line Location) के लिए 20 ए की गजट अधिसूचना को जारी किया गया है। इन गांवों में कुल 20.76 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाने वाली है।
