Fastag Annual Pass : उत्तर प्रदेश के किसी भी एक्सप्रेसवे से आपका आवागमन रहता है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। यूपी में कई एक्सप्रेसवे (Up expressway news) बनकर तैयार हो चुके हैं। हाल ही में फास्टैग वार्षिक पास भी बनाया गया है। यह फास्टैग वार्षिक पास यूपी के इन खास एक्सप्रेसवे पर बिल्कुल नहीं चलेगा। जानिये इन एक्सप्रेसवे की लिस्ट-
इसी महीने वाहन चालकों की सुविधा के लिए फास्टैग वार्षिक पास (Fastag Annual Pass in UP) बनाए गए हैं। बहुत से लोगों ने इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यह पास बनवाया भी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कई एक्सप्रेसवे पर ये फास्टैग वार्षिक पास (Fastag Annual Pass ke fayde) चलेगा ही नहीं। इससे अनेक वाहन चालकों की न केवल परेशानी बढ़ गई है, बल्कि उत्तर प्रदेश (UP news) के इन एक्सप्रेसवे पर उनका सफर भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Noida वालों के लिए गुड न्यूज, बिछाई जाएगी 11.56 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन
यहां काम नहीं करेगा फास्टैग एनुअल पास-
यूपी के 4 एक्सप्रेसवे पर पहले की व्यवस्था अनुसार ही टोल टैक्स (toll tax rules) कटता रहेगा। फास्टैग वार्षिक पास यहां मान्य नहीं होगा। बेशक वार्षिक फास्टैग चालू हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे से आवागमन करने पर आपको यह फास्टैग (new fastag rules 2025) वार्षिक पास कोई फायदा नहीं देगा। इन एक्सप्रेसवे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे शामिल हैं।
इन एक्सप्रेसवे पर ही मान्य है यह पास-
15 अगस्त से देशभर में फास्टैग एनुअल पास (fastag annual pass) लागू हो गया है, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के इन चारों एक्सप्रेसवे पर यह मान्य नहीं होगा। क्योंकि ये सभी एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) के अधीन आते हैं। बता दें कि फास्टैग एनुअल पास NHAI की ओर से बनाया गया है और यह केंद्र सरकार के अधीन आने वाले एक्सप्रेसवे पर ही टोल टैक्स भुगतान के लिए मान्य होगा।
इन्हें होगा फास्टैग एनुअल पास का फायदा-
फास्टैग वार्षिक पास 3000 रुपये (fastag annual pass fees) में एक साल के लिए या 200 टोल प्लाजा (toll plazs) ट्रिप के लिए वेलिड रहेगा। निजी वाहन चालक जैसे कार, जीप और वैन वाले इसका फायदा उठा सकते हैं। कमर्शियल व्हीकल पर भी यह लागू नहीं होगा।
अब फास्टैग रिचार्ज करने का नहीं झंझट-
फास्टैग वार्षिक पास (fastag annual pass validity) बनवा लेने के बाद इसे बार बार रिचार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। इस योजना से टोल प्लाजाओं पर जाम से भी मुक्ति मिलेगी। टोल प्लाजाओं (toll plaza new rules) पर अब पहले की तरह न तो वाहनों की कतार लगेंगी और न ही अधिक पेट्रोल डीजल की खपत होगी।
इतने लोगों ने खरीदा सालाना फास्टैग पास-
फास्टैग वार्षिक पास (fastag annual pass rules) शुरू होते ही पहले दिन यह 15 अगस्त को 1 लाख से अधिक लोगों ने खरीद लिया था। ये लोग अब एनएचएआई (NHAI) के टोल प्लाजाओं से आसानी से गुजर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए इस सुविधा को शुरू किया है।