UP News : यूपी में नई-नई रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। अब बीते कई सालों से यूपी में एक नई रेलवे लाइन को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसका इंतजार अब खत्म हो रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद प्रदेश में अब नई रेलवे लाइन (New Railway Line ) को बिछाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि ये नई रेल लाइन कहां बिछाई जाने वाली है।
यूपी के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कई शहरों को आपस में कनेक्ट करने वाली रेलवे के एक नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। अब यूपी के लाखों लोगों का रेलवे लाइन का इंतजार खत्म हुआ है। इस नई रेल लाइन परियोजना (new rail line project) के लिए रूट तय कर लिए गए हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इसका क्या रूट होगा और इसके लिए कब से काम शुरू किया जाएगा।
फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी
वैसे तो मेरठ से बिजनौर (Meerut Hastinapur Bijnor ) तक सीधे रेल संपर्क की डिमांड चार दशकों से की जा रही थी। सांसद की पहल पर यह प्रोजेक्ट एक बार फिर गति में आया है। जानकार का कहना है कि मार्च 2025 में संसद में यह मुद्दा उठाया था और रेल मंत्री को इस मामले के तहत पत्र भी लिखा था।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने संसद सेशन के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि 63.5 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूर कर लिया गया है और अब इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
जानिए क्या होंगे इस रेल लाइन के रूट
आपको बता दें कि रेल लाइन मेरठ के दौराला से इस रेल लाइन (Rail line from Daurala in Meerut) की शुरुआत होगी और मवाना, हस्तिनापुर होते हुए बिजनौर तक जाएगी। इस रेल लाइन की कुल दूरी 62.5 से 63.5 किलोमीटर होगी और इस रूट पर 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है, इसका फायदा यह होगा कि मेरठ, मवाना, हस्तिनापुर, बिजनौर समेत कई कस्बों को सीधा रेल लाभ का फायदा मिल सकेगा।
सांसद के एक अन्य सवाल के जवाब में रेल मंत्री (Railway Minister) का कहना है कि मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि यह स्टेशन एक आधुनिक और मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाने का प्लान है।
बेहद जरूरी होगी राज्य सरकार की मंजूरी
रेल मंत्री का कहना है कि डीपीआर तैयार होते ही नीति आयोग, वित्त मंत्रालय और राज्य सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। उसके बाद निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट (UP New Railway Project) के तहत दौराला से पानीपत तक एक और रेलवे लाइन प्रस्तावित किया गया है, जिससे दौराला को एक बड़े रेलवे स्टेशन और जंक्शन के रूप में विकसित किया जाने का प्लान है।
