New City in UP : देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों के जीवन को आसन बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। अब उत्तर प्रदेश में 10500 हेक्टेयर जमीन पर एक नया शहर बसाया जाएगा। 11 लाख की आबादी इस नए शहर में रह सकेगी। यानी 11 लाख लोग दूसरे शहरों से इस शहर में शिफ्ट कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के पुराने शहरों को जहां हाईटेक बनाया जा रहा है, वहीं प्रदेश में नई-नई टाउनशिप और शहर बसाए जा रहे हैं। सुनियोजित ढंग से तमाम सुविधाओं से लैस नए शहर में आबादी को भरपूर सुविधाएं दी जाएंगी।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (New City in UP) अब एक और नया प्रोजेक्ट लेकर आई है। इस प्रोजेक्ट के तहत 10,500 हेक्टेयर भूमि पर नया शहर बसाया जाएगा।
हरियाली का रखा जाएगा विशेष ध्यान
इस नए शहर (New City in UP) में आवासीय और औद्योगिक इलाका डेवलप किया जाएगा। साथ में हरियाली का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। 15% जमीन ग्रीन बेल्ट के लिए रिजर्व की जाएगी।
किसी भी प्रदूषण कारी गतिविधि की इस शहर में इजाजत नहीं होगी। शहर में हरित उद्योगों को ही ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। इससे प्रदूषण का जोखिम नियंत्रित होगा।
इस तरह किया गया है जमीन का आवंटन
नए शहर (New City in UP) में 25% जमीन पर इंडस्ट्री डेवलप की जाएंगी। इसके अलावा 20% जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट आएंगे और 4% जमीन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए रहेगी। ट्रांसपोर्ट के लिए 13% जमीन को आरक्षित किया जाना है।
वहीं, ग्रीन बेल्ट के रूप में 15% और 7% भूमि को पर्यटन के लिए आरक्षित किया जाएगा। अन्य कामों के लिए बची हुई जमीन का प्रयोग किया जाएगा।
यह होगा शहर का नाम
यूपी में जो नया शहर बसाया जा रहा है वह यमुना एक्सप्रेसवे (New City on Yamuna Expressway) पर बसाया जाएगा। इसका नाम न्यू आगरा अर्बन सेंटर होगा। यह शहर 10500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा और नोएडा से आकार में आधा होगा।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार करके इसको डेवलप किया जाएगा। यह आगरा से सटा हुआ होगा और पूरी तरह हाइटेक सिटी बनेगी।
नोएडा आगरा से सटकर बसेगा शहर
इस शहर को दो शहरों के बीच बसाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट से यहां की दूरी बहुत कम होगी। नोएडा और आसपास के बड़े शहरों में कारोबार के अवसर एयरपोर्ट आने के बाद बढ़ जाएंगे। इसलिए आगरा के क्षेत्र में न्यू आगरा (New Agra Urban Center) बसाया जाएगा।
जहां रोजगार के लिए नए अवसर खुलेंगे और लोगों को भी अच्छी सुविधाओं के साथ रहने के लिए शहर मिलेगा। एक्सप्रेस वे पर नया शहर (New City) नहीं बसाया गया तो नोएडा आगरा जैसे शहरों पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। इसलिए नए शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
यीडा का मास्टर प्लान हुआ तैयार
यीडा (YEIDA) की ओर से मास्टर प्लान 2031 तैयार किया गया है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लगातार आबादी बढ़ रही है, मास्टर प्लान के तहत इस आबादी को रहने के लिए नई जगह उपलब्ध कराई जाएगी। मास्टर प्लान (Master plan for New Agra) के तहत ताज नगरी आगरा के पास 10500 हेक्टेयर भूमि को नए शहर के लिए अधिसूचित किया गया है।
ताज नगरी के पास बसाए जाने वाले न्यू आगरा को अत्यधिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। मास्टर प्लान 2031 के तहत आबादी के हिसाब से शहर में 11 लाख लोगों की स्ट्रेंथ रहेगी। इसी को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जाएगा। शहर का कुल क्षेत्रफल 7% हिस्सा पर्यटन के लिए होगा।
