UP New Expressway : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति प्रदान कर रही है। अब एक और नए एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) के निर्माण को मंजूरी सरकार की ओर से दी गई है, जिसे 4,775.84 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद प्रदेश में एक शहर से दूसरे शहरों तक का सफर और भी कम समय में तय हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश में अब सरकार का फोकस प्रदेश के शहरों को आपस में जोड़ने और दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश (UP Expressway News) की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर है। अब प्रदेश सरकार ने एक और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी है।
इस पर 4,775.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस नए एक्सप्रेसवे को खास प्रोजेक्ट (UP expressway project) के तहत बनाया जाएगा, जिसका प्रदेश को काफी फायदा मिलेगा। यह नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भी अहम साबित होगा।
बैठक में इस एक्सप्रेसवे को दी मंजूरी-
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (yogi sarkar) की अहम बैठक में कैबिनेट ने आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को जोड़ने वाले नए ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट योगी सरकार के एक्सप्रेसवे ग्रिड (Expressway grid in UP) विजन में मिसाल साबित होगी।
छह लेन चौड़ा होगा यह लिंक एक्सप्रेसवे-
करीब 50 किलोमीटर लंबे और छह लेन वाले इस ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (greenfield expressway in UP) को आगे चलकर आठ लेन किए जाने का भी प्लान है। यह लिंक एक्सप्रेसवे EPC (Engineering, Procurement and Construction) मॉडल पर बनाया जाएगा जिस पर राज्य सरकार की 4,775.84 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
ये शहर भी हो जाएंगे आपस में कनेक्ट-
यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) NH-30 और NH-27 को भी आपस में जोड़ेगा। इसके बाद कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। इसके बाद इन दोनों की बीच की दूरी तय करने में बेहद कम समय लगेगा।
एक्सप्रेसवे ग्रिड बनाने की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर –
उत्तर प्रदेश के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य में कई एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) बनाए जा चुके हैं और कई निर्माणाधीन हैं। इससे भी आगे बढ़ते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक्सप्रेसवे ग्रिड (UP expressway grid) बनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कई एक्सप्रेसवे शामिल होंगे जो प्रदेश को देश में नई पहचान दिलाएंगे।
एक्सप्रेसवे ग्रिड में इन 5 मार्गों की रहेगी खास भूमिका –
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway)
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)
आपस में जुड़ जाएंगे यूपी के चारों कोने-
एक्सप्रेसवे ग्रिड में शामिल इन सभी एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP news) में तो कनेक्टिविटी बढ़ेगी ही, साथ प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी एरिया में भी आवागमन आसान हो जाएगा। हर शहर आपस में जुड़ने के साथ ही प्रदेश के चारों कोने भी कनेक्ट हो जाएंगे।
प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-
जब उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ (Agra-Lucknow Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को जोड़ने वाला ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बन जाएगा तो प्रदेश में तेज और निर्बाध यात्रा सुविधा लोगों को मिलेगी। माल ढुलाई के लिए भारी वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा।
लॉजिस्टिक्स का तेजी से विस्तार होने के साथ ही निवेश (investment tips) के नए मौके निवेशकों व कंपनियों को मिलेंगे। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कनेक्टिविटी सुधरने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।