सुबह – सुबह आ गयी खुशख़बरी : दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को फ़्री LPG गैस सिलेंडर का बड़ा तोहफा देने जा रही है । इस साल दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत यूपी सरकार 1.85 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी ।
सुबह – सुबह आ गयी खुशख़बरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और अधिकारियों को दिवाली से पहले सभी तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सभी LPG लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।
सीएम योगी ने जारी किया आदेश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आदेश में कहा, ‘दिवाली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जाने हैं।
इस संबंध में सभी औपचारिकताएं समय से पूरी की जाएं। हर हाल में दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों के घरों में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए।’
पिछले साल 85 लाख लाभार्थियों को मिले थे मुफ्त LPG सिलेंडर
इस साल यूपी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली पर 1.85 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी। पिछले साल इस योजना के तहत 85 लाख महिला लाभार्थियों को मुफ्त LPG सिलेंडर मिले थे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत दिवाली के अलावा होली पर भी एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
सुबह – सुबह आ गयी खुशख़बरी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है, जबकि बाकी पैसा राज्य सरकार देगी।
इस योजना के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सबसे पहले LPG सिलेंडर लेना होगा। इसके बाद सब्सिडी की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी। हालांकि बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा।
कब शुरू हुई थी Ujjwala Yojana
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर डिलीवर किए जाते हैं। जिसमें सिलेंडर और गैस चूल्हा मुफ्त मिलता है। इतना ही नहीं अगर आप इसके बाद LPG सिलेंडर रिफिल करवाते हैं तो सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है।
PM Ujjwala Yojana में कौन कर सकता है आवेदन?
योजना के लिए पात्र महिलाएं अपने क्षेत्र की नजदीकी सरकारी LPG एजेंसी में जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा वे नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।