UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी कर्मचारियों को सैलरी ओर पेंशन में बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है। यूपी सरकार 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को 1960 करोड़ का तोहफा देने को तैयार है। सरकार की ओर से डीए ओर डीआर (Dearness Relief) में बढ़ौतरी से .35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को सीधे तौर पर फायदा होगा।
दीपावली के शुभ मौके पर यूपी सरकार की ओर से कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी जा रही है। यूपी सरकार (UP Government) की ओर से कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी कर दी गई है। सरकार के डीए में बढ़ौतरी से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को 1960 करोड़ का फायदा होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सरकार की ओर से क्या तोहफा दिया गया है।
28 लाख कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)की ओर से दिवाली के शुभ मौके पर 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) की दरों में बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है। बीते गुरुवार को लिए गए मुख्यमंत्री के इस फैसले के मुताबिक अब प्रदेश के सभी पात्र 16.35 लाख कर्मचारियों एवं 11.52 लाख पेंशनरों को डीए ओर डीआर का लाभ मिलेगा व पारिवारिक पेंशनरों को 01 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत की दर से डीए ओर डीआर का लाभ प्राप्त होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
डीए में बढ़ौतरी (DA Hike In UP) का ऐलान करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि महंगाई के प्रभाव से कर्मचारियों को राहत पहुंचाना और उनके जीवनस्तर में सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनका कहना है कि यह निर्णय प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि दीपावली का यह तोहफा उनके जीवन में नई ऊर्जा, प्रसन्नता और समृद्धि लेकर आएगा।
सरकार के इस फैसले का लाभ सभी कर्मचारियों (UP Employees News) को मिलने वाला है। इनमे कई कर्मचारी शामिल है। जैसे कि सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी तथा यूजीसी वेतनमान के कर्मचारी शामिल हैं।
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं राहत का भुगतान अक्टूबर महीने में 2025 से नकद रूप में किया जाना चाहिए। सरकार के इस फैसले से मार्च 2026 तक राज्य सरकार पर 1960 रुपये करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। जानकारी के अनुसार मंहगाई भत्ता (Payment of dearness allowance) एवं मंहगाई राहत का पेमेंट अक्टूबर माह 2025 से नकद किये जाने की कंडिशन में नवम्ब माह 2025 में 161 रुपये करोड़ तथा 84 रुपये करोड़ का व्ययभार का व्ययभार आयेगा।
सरकार पर इतना आएगा अतिरिक्त व्ययभार
जुलाई से सितंबर माह तक के मंहगाई भत्ता (DA Hike IN UP) एवं मंहगाई राहत के एरियर के भुगतान पर माह नवम्बर, 2025 में तकरीबन 298 रुपये करोड़ एवं 252 रुपये करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आने वाला है। इस तरीके से देखें तो नवम्बर माह 2025 में कुल 795 रुपये करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। जानकारी के लिए बता दें कि ओपीएस से आच्छादित कार्मिकों के जीपीएफ (GPF of covered personnel) में 185 रुपये करोड़ जमा होगा, उसके बाद दिसंबर माह 2025 से हर महीने 245 रुपये करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार आयेगा।
