Expressway in UP : योगी सरकार राज्य को कई अन्य राज्यों से कनेक्ट करने के लिए नए नए एक्सप्रेसवे को बना रही है। बता दें कि अब यूपी को उत्तराखंड से कनेक्ट करने के लिए 212 किमी ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Access Controlled Expressway) बनाया जाएगा। ऐसे में अब 18 किलोमीटर तक का सफर करना आसान हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अब 212 किमी ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी हो रही है। इस एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway in UP) के बनने की वजह से राज्य में रोजगार के नए नए मौके बनने वाले हैं। वहीं यूपी से उत्तराखंड तक का सफर करना भी आसान हो जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
इन दो राज्यों को होगा लाभ
अब यूपी और उत्तराखंड (Expressway in Uttarakhand) वालों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आ रही है। बता दें कि अब इन दो राज्यों को नया रास्ता मिलने वाला है। इस नए रास्ते का लाभ इन दो राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली के हजारों वाहन चालकों को भी होने वाला है।
जाम में फंसे बगैर नॉन स्टॉप (Expressway News) सफर शुरू होने वाला है। सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय ने तीनों राज्यों के लोगों को दिवाली गिफ्ट देने की तैयारी कर दी है। मंत्रालय के मुताबिक नवंबर तक ये एक्सप्रेस शुरू होने वाला है।
एक्सप्रेसवे का ट्रायल हो गया है शुरू
एनएचएआई दिल्ली-देहरादून 212 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Access Controlled Expressway) का निर्माण करने पर काम कर रही है। मंत्रालय के मुताबिक ये एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे का ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है।
हालांकि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से देरी हो रही है। एनएचएआई के मुताबिक इन खामियों (NHAI Latest Update) को दुरुस्त अब जल्द ही किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोले जाने की तैयारी हो रही है। इस तरह यूपी खासतौर पर पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है।
यहां पर बनेगा एक्सप्रेसवे
बता दें कि ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक जाने वाला है। अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (Expressway Latest Update) तक 31.6 किलोमीटर के शुरुआती हिस्से का काम पूरा होने की तैयारी हो रही है। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के अलावा ये सेक्शन पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली वालों के लिए वरदान बनकर सामने आने वाला है।
यूपी बार्डर तक पहुंचना होगा आसान
इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो जाने के बाद पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली और नोएडा के लोगों को यूपी बार्डर (UP Border) तक पहुंचना आसान होने वाला है। इसकी मदद से वाहन चालक 15 मिनट में ही फर्राटे भरते हुए बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे। दक्षिणी दिल्ली के वाहन चालक निजामुद्दीन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) से होते हुए अक्षरधाम तक आने वाले हैं। इसके बाद दिल्ली देहरादून एक्सस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से गीता कॉलोनी होते हुए यूपी बार्डर तक पहुंच सकता है।
एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे की इतनी होगी लंबाई
दिल्ली-देहरादून 212 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे (Access Controlled Expressway) में 18 किमी. हवा में सफर होने वाला है। इसका मतलब ये है कि अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किलोमीटर तक एलेवेटेड रहने वाला है। इस एक्सप्रेसवे में बगैर रुके सफर किया जा सकता है। इसके बाद 13 किलोमीटर जमीन (Land acquisition) पर है।
इसमें भी किसी तरह का अवरोध नहीं होने वाला है। 6-लेन के एक्सेस कंट्रोल्स एक्प्रेसवे के साथ 6-लेन सर्विस रोड को तैयार करने कीी तैयारी हो रही है। इससे एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के आसपास रहने वाले लाखों लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिलने वाली है। फिलहाल इन लोगों को कई जगह जाम में फंसना होता है।
