फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. दिसंबर माह में लखनऊ इंटरसिटी निरस्त रहने की भी खबर है. कोहरे के सीजन के कारण रेलवे ने आगरा-लखनऊ इंटरसिटी के फेरों में कमी की है.आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी (अप व डाउन) में एक दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी. आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
इसी तरह होशियार-आगरा कैंट 28 फरवरी से मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को निरस्त रहेगी. इसी क्रम में आगरा फोर्ट से पाकिस्तान बॉर्डर तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. गाड़ी संख्या (04813-04814) भगत की कोठी (राजस्थान में पाक बॉर्डर से पहले का स्टेशन) से दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी. वहीं, 10 अक्तूबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को दानापुर से भगत की कोठी के लिए संचालित रहेगी.