UP Rain alert : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश में 7 दिन तक लगातार बारिश होने के आसार हैं। भारी से भी बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। अब तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5% बारिश कम हुई है। पिछले कुछ दिन से सुस्त पड़ा मानसून फिर से एक्टिव हो गया है।
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 7 दिन तक विभिन्न राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश (rain in Up) देखने को मिली है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सामना लोगों को करना पड़ा है। अब भविष्य में भी उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश (heavy rain alert in UP) को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान है। अगले 7 दिन तक बादल जमकर बरसेंगे और ज्यादा बारिश ओडिशा और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होगी।
इन राज्यों में होगी अधिक बारिश
उत्तर प्रदेश में तो तेज बारिश होगी ही इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जिससे झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में 25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। 27 तारीख को पूर्वी राजस्थान (Heavy rain alert for Rajasthan) में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।
यहां 210 एमएम से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। चार-पांच दिनों के दौरान मध्य पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की स्थिति सक्रिय देखने को मिलेगी।
पूर्व और मध्य भारत के लिए अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से पूर्व और मध्य भारत के लिए भी अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है। इस दौरान अत्यधिक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 26 जुलाई तक उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं, 27 जुलाई तक मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy to Heavy rain) छत्तीसगढ़, उड़ीसा और विदर्भ व झारखंड में 30 जुलाई तक दर्ज की जा सकती है। बिहार में भी 30 जुलाई तक तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा सिक्किम में 28 जुलाई तक बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।
दक्षिण भारत के लिए मौसम का अलर्ट
दक्षिण भारत में भी मानसून (Monsoon Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहां भी फिर से मौसम की गतिविधियां बदलनी शुरू हो गई हैं। अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने वाली है।
केरल कर्नाटक में 29 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट है। कर्नाटक में दक्षिण हिस्से में 25 से 27 जुलाई तक भारी से भी बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी प्रकार तमिलनाडु और कर्नाटक में 25 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है।
उत्तर पश्चिम भारत के लिए अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 27 जुलाई तक राजस्थान के अलग-अलग जगह पर बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने का अनुमान है। राजस्थान में 26, 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है।
जबकि उत्तराखंड में 27 और 28 को तेज बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर में 29 से 31 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है।
इसी के साथ हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। हरियाणा की बात करें तो यहां 27 से 29 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा और पश्चिम राजस्थान में 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।