Rain Alert : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। अब यूपी में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान (UP Ka Mausam) में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। वहीं यूपी के 50 जिलों में तुफानी बारिश होने के आसार है। यूपी में बरसात का तांडव होने वाला है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के मौसम की पूरी जानकारी।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश में तेजी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश (UP Weather Latest Update) होने की संभावना है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी में बारिश के साथ साथ गरज चमक भी देखी जाने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहने वाला है। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather Today) में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई।
यूपी में अब तक दर्ज की जा चुकी है इतनी बरसात-
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.2 मिमी के सापेक्ष 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 62 प्रतिशत कम है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश (UP Weather Alert) 7 मिली मीटर के सापेक्ष 13.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 95 प्रतिशत से अधिक रहा है।
यूपी में जारी भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, (Chandoli ka mausam) गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, (Sitapur weather update) बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक धूप-छांव और हल्की बारिश (Lucknow ka mausam) का सिलसिला जारी रहने वाला है। सुबह के समय हल्की धूप निकलने वाली है। 10 से 11:00 बजे के बीच हल्की रिमझिम बारिश दर्ज की गई है। 12 के बाद फिर से आसमान (Lucknow Weather Update) साफ हुआ और धूप खिली रहते हैं। इसके बाद धूप-छांव का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है। शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बादलों की आवाजाही जारी-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि लखनऊ में शनिवार को बादलों की आवाजाही जारी रहने वाली है। गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना है। इसके अलावा, आइसोलेटेड स्थान पर बिजली गिरने की भी उम्मीद है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
यूपी में अब तक हो चुकी है इतनी बरसात-
उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 1 अगस्त तक अनुमानित बारिश 365.9 मिली मीटर के सापेक्ष 345.7 मिली मीटर तक दर्ज की गई है। जोकि सामान्य से 6 प्रतिशत कम रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश (UP Ka Mausam) 8.3 के सापेक्ष 7.7 मिली मीटर तक दर्ज की गई है जोकि सामान्य से 8 प्रतिशत कम है।
यूपी में अलगे 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी-
मौसम विभाग के एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने वाला है। इसकी वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh ka mausam) में बारिश का सिलसिला दर्ज किया गया है। शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी तथा कई इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। बारिश का या सिलसिला आने वाले 5-6 दिनों तक जारी रहने वाला है।