UP Rain Alert : यूपी में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर यूपी के कई हिस्सों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर से कई जिलों में धुआंधार बारिश दर्ज की जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अगले 42 घंटे में यूपी (UP Rain Alert)के कुछ जिलों में बारिश आफत बन सकती है।
यूपी में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।बीते दिन भी यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जल्दी थमने वाला नहीं है।
इसी बीच आईएमडी ने यूपी में अगले 42 घंटे के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस दौरान यूपी (UP Ka Mausam) के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश देखने को मिलने वाली है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon in Uttar Pradesh)ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 18 जुलाई और 19 जुलाई को मध्य और पूर्वी यूपी के साथ बुंदेलखंड में मूसलाधार बारिश के आसार है।
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)के अनुसार प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
पूर्वी यूपी में इन जगहों पर होगी भारी बारिश
इसे अलावा आज 18 जुलाई को पश्चिमी यूपी (weather of western UP) में कई जगहों पर और पूर्वी यूपी में सभी जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इस दौरान कहीं-कहीं पर बारिश (UP Rain Alert) होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
इस जिलों पर पड़ेगा प्रभाव
यूपी में भारी बरसात (UP Rain Forecast) के चलते बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, झांसी और ललितपुर जैसे जिले पर खूब प्रभाव पड़ सकता हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने को लेक चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की एडवाइस दी गई है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
इसके साथ ही यूपी (UP Ka Mausam) के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, चंदौली, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत,बिजनौर, अमरोहा, जालौन का नाम शामिल है।
मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट
वैसे तो आईएमडी (IMD Weather Alert) की ओर से तकरीबनपूरे उत्तर प्रदेश के लिए मेघगर्जन और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अमेठी, सुल्तानपुर,लखनऊ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर,जौनपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सीतापुर, हरदोई,उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, कासगंज, एटा, आगरा, इटावा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, जालौन,बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर का नाम शामिल हैं। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।