UP Rain Alert : बीते कुछ दिनों से यूपी समेत कई जिलों में हल्की-हल्की सर्द महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने अब यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अब बारिश से ठंड बढ़ने वाली है। इस दौरान प्रयागराज समेत इन जिलों में भयंकर बारिश (UP Rain Alert ) देखने को मिल सकती है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी में इन दिनों बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। यूपी (UP Weather Update) में बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। अब इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश को लेकर आशंका जताई है। आइए खबर में जानते हैं कि कानपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी (UP Weather Forecast) के कई शहरों में गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान जिन जिलों में बारिश होगी, उन जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट समेत आसपास के जिलो का नाम शामिल हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 29 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी (UP Ka Mausam) में मौसम शुष्क रह सकता है, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना हैं।
30 और 31 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर को भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने के आसार है। इसी बीच अरब सागर पर बने अवदाब से लेकर मध्य गुजरात और उत्तरी-पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा बीते दिनों आंध्र प्रदेश तट से टकराया है। अभी फिलहाल कई हिस्सों में लैंडफाल का प्रोसेस शुरू हो गया है, जो आगामी 3 से 4 घंटे तक जारी रहने वाली है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा, जिसके चलते 29 से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और पूर्वी यूपी में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश (UP Rain Alert) होने की संभावना है।
कहां रहा सबसे ठंडा दिन
बात करें तापमान (UP Ke Temprature) की तो लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। यूपी में तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे चला गया है। खास तौर पर आगरा और इटावा अक्टूबर महीने का सबसे ठंडा दिन रहा है और अब तक ये इन जिलों में सबसे न्यूनतम अधिकतम तापमान है।
आने वाले 3-4 दिनों में कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में मेघाच्छादन घटने से तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है, लेकिन 30 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान मोंथा के अवशेषों के प्रभाव से तापमान एक बार फिर गिर सकता है। यानी आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में बदलाव का दौर जारी रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान भी ऐसा ही बना रहने वाला है।
