UP Rain Alert : यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। अब दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बौछारें पड़ रही है। अब इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Update) के मिर्जापुर समेत कई जिलों में जमकर मेघा बरसने वाले हैं। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
यूपी से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है और अब प्रदेश में हल्की-हल्की सर्द महसूस होने लगी है, लेकिन अब प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है और बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है। इस दौरान प्रदेश (UP Rain Alert) के लगभग सभी जिलों में तापमान लूढक गया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि प्रदेश में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज 1 नवंबर को पश्चिमी यूपी (UP ka Mausam) में मौसम शुष्क बना रहने वाला है और आने वाले दिनों में मौसम साफ बना रह सकता है। वहीं, अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि उसके बाद फिर तापमान कम होने लगेगा।
प्रदेश के किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी (UP Weather Forecast)के जिन जिलों में बारिश के आसार है। उन जिलों में वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और आस पास के जिले हैं। जबकि, पश्चिमी यूपी के कई जिलों का नाम शामिल हैमें आज सुबह से हल्का कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही यूपी के इन जिले नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद और आस पास में कोहरा छाए रहने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी (UP Me Barish) के कुछ हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, कल 2 और 3 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ बने रहने के आसार है। वहीं, 4 नवंर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
5 और 6 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
जबकि, पूर्वी यूपी (UP Rain Forecasrt)में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 5 और 6 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान यूपी में कहीं तेज झोंकेदार हवा चलने ओर बारिश के कोई आसार नहीं है। नवंबर माह में प्रदेश में रातें सामान्य से गर्म रह सकती है।
कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी का न्यूनतम तापमान (Minimum temperature of UP) सामान्य से 1-2°C ज्यादा रहेगा और औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3°C कम रहने वाला है। आईएमडी के मुताबिक वर्तमान में प्रशांत महासागर में कमजोर ला-नीना परिस्थितियां के चलते पोस्ट मॉनसून दिसंबर तक की अवधि में जारी रहेगा।
वहीं, नकारात्मक हिन्द महासागरीय द्विध्रुव (Indian Ocean Dipole) के प्रभाव से यूपी में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक तराई क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा और अन्य हिस्सों में सामान्य से कम रहने के आसार जताए गए हैं।
ज्यादातर हिस्सों में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में ही मौसम सुहावना बना रहने वाला है, जहां दिन में हल्की ठंड और रात में बढ़ती ठंडक का एहसास होगा। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में बारिश के आसार बने रहेंगे।
