UP Rain Alert : यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिनों भी यूपीह के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी में आंधी,ओले, तेज हवाओं को लेकर पूर्वानुमान (UP Rain Alert) जारी कर दिया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।
यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश दर्ज की जा रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अब इसी बीच यूपी (UP Ka Mausam) में कई हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने को लेकर संभावना जताई गई है, जिसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
पूर्वी यूपी में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी (UP Weather Forecast) में कहीं-कहीं अच्छी बारिश की संभावना दिख रही हैं तो वहीं पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ आज यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार है। इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चल सकती है।
गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया का मौसम
गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया के मौसम (Weather in Deoria) पर गौर करें तो इन सभी जिलों में आज 6 अक्टूबर को भी गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने की संभावना है वहीं, 7 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव शुरू हो जाएगा और अभी बारिश का अच्छा खासा असर तापमान पर दिख रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश (UP Rain Alert) की वजह से तापमान गिर सकता है। 7 अक्टूबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार है। वहीं, 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होगा।
कैसा रहेगा गोरखपुर का तापमान
बात करें गोरखपुर (Gorakhpur Ka Mausam) की तो आज 6 अक्टूबर को पूरे दिन गोरखपुर का पारा 23.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और कल मंगलवार को गोरखपुर का तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 31.5 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 31 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग (IMD Rain Alert IN UP)का कहना है कि आज 6 अक्टूबर को सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (UP Yellow Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में ओलावृष्टि होने के आसार है।
