UP Rain Alert : बीते कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद अब यूपी में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अब एक दो दिनों से यूपी में कड़ी धूप देखने को मिल रही है। अब हाल ही में यूपी के मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी (UP Weather Update) कई हिस्सों में धूप तो कहीं बरसात देखने को मिल सकती है।
यूपी में धूप-छांव का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, अब यूपी में भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए मौसम को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP Rain Alert) के लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आज 20 सितंबर को पूर्वी यूपी में कई हिस्सों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। जबकि, पश्चिमी यूपी (UP Weather Update) में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, आने वाले दिनों में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 सितंबर से पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक यूपी (UP Ka Mausam) में भारी बारिश के कोई आसार नहीं है। जबकि, 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है।
अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी (IMD Rain Alert In UP) में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है, जिसकी वजह से तेज धूप निकल सकती है।
धूप निकलते ही प्रदेश (UP Weather Forecast) में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 22 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कही भी भारी बारिश के आसार नहीं है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को पूर्वी यूपी (UP Weather Update) में कहीं-कहीं बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। 22 सितंबर की तरह ही 23 और 24 सितंबर को मौसम (UP Weather Forecast) ऐसा ही बना रहना वाला है।
बीते दिनों लखनऊ, बांदा, उरई, हमीरपुर, कानपुर शहर, फुरसत गंज, बरेली समेत कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। उससे पहले बुधवार को लखनऊ में भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई। जबकि, बीते दिनों लखनऊ में 30.6℃ अधिकतम तापमान रहा।