UP Rain Alert :यूपी में मानसून की विदाई के बाद मौसम ठंडा हो गया है। अब हाल ही में मौसम विभाग की ओर से यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान मुताबिक अब जल्द ही यूपी में बादलों का एक बार फिर रोद्र रूप दिखने वाला है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम (UP Rain Alert) कैसा रहने वाला है।
यूपी में एक बार फिर मौसम में बदलाव की आहट हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Update) में एक बार फिर बारिश की आशंका हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में काले बादल छाएं रहने वाला है और कहीं-कहीं बारिश भी देखने केा मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि बारिश को लेकर किन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert ) का कहना है कि 29 अक्टूबर से वाराणसी समेत प्रदेश के पूर्वी- दक्षिणी जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से पूर्वा हवाओं के मद्धिम पड़ने से अगले 4 दिनों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिर सकती है। बीते दिनों यूपी के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
ग्रीन जोन में रहेंगे यूपी के ये जिलें
मौसम विभाग के मुताबिक छठ महापर्व के बाद कई हिस्सों पर काले बदरा भी छाएं रहेंगे। इस दौरान बारिश व हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है, जिसका प्रभाव पूर्वी यूपी (UP Ka mausam) के कुछ जिलों में ही देखने केा मिलेगा। फिलहाल तो आज 24 अक्टूबर को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं।
वहीं,वाराणसी, लखनऊ (Lucknow Weather Forecast), आगरा, कानपुर, नोएडा समेत आस पास के कई जिलों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी। जबकि, 25, 26 और 27 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। 48 घंटे बाद वाराणसी रीजन के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हलकी बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।
किन जिलों में सामान्य रहेगा मोसम
आज 24 अक्टूबर को जिन जिलों में सामान्य मौसम (UP Weather Forecast) रहने वाला है। इन जिलों में आगरा, अयोध्या समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर,अलीगढ़, कानपुर, वाराणसी, मेरठ,महोबा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी समेत अन्य जिलों का नाम शामिल है।
