UP Rain Alert : बीते कई दिनों से यूपी में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन अब एक बार फिर यूपी में मॉनसून की दमदार वापसी देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब एक बार फिर यूपी (UP Weather Update) में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अब यूपी के लखनऊ समेत 21 जिलों में जमकर बादल बरसने वाले हैं।
अब यूपी में मॉनसून एक बार फिर दस्तक दे रहा है। अब हाल ही में यूपी में एक बार फिर जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि यूपी में अब भयंकर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज 14 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी (UP Ka Mausam) भारी बारिश की संभावना है और साथ ही प्रदेश में बिजली गिरने को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। जबकि, पूर्वी जिले के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बादलों का आवागमन लगा रह सकता है।
अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी (UP Weather Forecast) के दोनों हिस्सों में कल 15 सितंबर और 16 सितंबर को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश व बौछारें पड़ने की संभावना जताई रगई है। जबकि, 17 सितंबर को भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी (UP rain Alert) के 60 प्रतिशत जिलों में तीखी धूप खिली रह सकती है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ेगा। वहीं, प्रदेश के दोनों हिस्सों के 21 जिलों में काले बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
किन 21 जिलों में होगी जमकर बारिश
इन 21 जिलों में जमकर बारिश (UP Rain Alert) होने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और आसपास के जिले का नाम शामिल है।
दो दिन बरस सकते हैं बादल
यूपी के कई जिलों में आईएमडी ने बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert ) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 14 सिंतबर को राजधानी लखनऊ में धूप-छांव का खेल जारी रहने वाला है। यहां हल्की बारिश की के आसार है। बता करें तापमान की तो राजधानी लखनऊ के अधिकतम तापमान (Maximum temperature of Lucknow) 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। जबकि, दो दिन बाद प्रदेश में बारिश से लोगों को मिल सकती है।
इन जिलों में सताएगी उमस भरी गर्मी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज यूपी के कई जिलों में गर्मी देखने को मिलने वाली है। इन जिलों में लखनऊ, अमेठी,उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, वाराणसी,आजमगढ़, रायबरेली, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के आस-पास के जिले का नाम शामिल है। आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ऐसा ही बना रहने वाला है।