UP Rains :यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले चार दिनों तक यूपी (UP Weather) में जमकर बरसात होने वाली है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है।
यूपी में मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। यहां पर जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी।
वहीं अब यहां पर बारिश (UP Weather Forecast) का सिलसिला जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। खबर में जानिये आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दूसरे फेज में होगी झमाझम बरसात
देशभर में मानसून के दूसरे फेज में झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 23, 24, 25 और फिर 29 अगस्त को चार दिन बहुत भारी बारिश होने की संभावना (Rain Alert) जताई है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की जाने वाली है।
अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार और ओडिशा में भी आज बहुत भारी बरसात होगी। इसके अलावा गुजरात में 29 अगस्त तक और दक्षिणी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।
वहीं 23 और 24 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 23 अगस्त को उत्तरी गुजरात में भी कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
बिहार समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पूर्वी और मध्य भारत के मौसम के बारें में बात करें तो झारखंड (Jharkhand Weather) में 23 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 23-27 अगस्त, विदर्भ में 27 और 28 अगस्त, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड (Jharkhand Weather Forecast) में 23 से 25 अगस्त तक, गंगा के मैदानी इलाकों पश्चिम बंगाल में 23 और 24 अगस्त, बिहार में 23-26 अगस्त तक, ओडिशा में 23-29 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
पूर्वी राजस्थान समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम के बारे में बात करें तो पूर्वी राजस्थान में 23 और 24 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
उत्तराखंड, राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में अगले सात दिनों तक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 23 से 26 अगस्त तक, उत्तर प्रदेश में 23 से 25 अगस्त और 29 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब में 23 अगस्त, उत्तराखंड में 23-25 अगस्त, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 23 और 24 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan weather) में 23 से 26 अगस्त तक, पूर्वी राजस्थान में 25 और 26 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाला है।
गुजरात में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी भारत के गुजरात में 29 अगस्त तक अत्यधिक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। उत्तरी गुजरात में 23 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश (IMD Rain Alert) होने वाले हैं। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में 23-29 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद है।