UP 8th CPC Salary Hike : उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी सैलरी बढ़ौतरी को लेकर उत्सुक है। अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि किस लेवल के कर्मचारी की सैलरी में कितना इजाफा होगा। आइए जानते हैं यूपी के कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन होने से सैलरी कितनी बढ़ जाएगी।
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी होने वाली है। कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी को लेकर उत्सुक्ता बनी हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा अपडेट आया है। 8वें वेतन आयोग को कब से लागू किया जाएगा और सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी, इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट सामने आई है।
7वें वेतन आयोग की खत्म हो रही मियाद
उत्तर प्रदेश में 7वें वेतन आयोग की मियाद खत्म हो रही है। 2025 के आखिर तक 7वें वेतन आयोग की अवधि समाप्त हो जाएगी। फिर 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) शुरू होगा।
इस दिन से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल होने वाला है। हर कर्मचारी की उसकी बेसिक सैलरी और लेवल के हिसाब से सैलरी (salary hike in 8th cpc) बढ़ौतरी होगी। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए फिटमेंट फैक्टर फॉर्मुले का प्रयोग किया जाएगा।
16 लाख कर्मचारियों को लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर तैयारी कर रही है। प्रदेश में एक अनुमान के अनुसार 16 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। इससे 16 लाख परिवारों के लिए सीधे लाभ का फॉर्मूला खोल दिया है। जोकि सेवारत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए जनवरी 2026 से लागू होगा।
फिटमेंट फैक्टर के आधार पर होगी बढ़ौतरी
8वें वेतन आयोग में सैलरी (8th Pay Commission salary) में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के आधार पर तय की जाएगी। अब तक के अनुमानों के अनुसार फिटमेंट फैक्टर कम से कम 1.92 और ज्यादा से ज्यादा 2.86 प्रतिशत जा सकता है। हम दोनों के बीच का आंकड़ा देखते हैं।
यानी हम 2.39 का फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) लगाकर चलते हैं। हम इससे एक से दस लेवल तक के कर्मचारियों की सैलरी का अनुमान लगाते हैं कि उनकी कितनी सैलरी होगी। 2.39 का फिटमेंट फैक्टर इसलिए भी वाजिब लग रहा है क्योंकि पिछले वेतन आयोग के आंकड़ें देखें तो फिटमेंट फैक्टर घटता आया है। वहीं, कई विशेषज्ञों ने भी 2.86 के फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) को मांगना चांद को मांग लेने जैसा बताया है।
Level 1 Salary Hike
लेवल 1 (8th cpc level 1 salary) में चपरासी, अटेंडर, सपोर्ट स्टाफ आदि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आते हैं। 7वें वेतन आयोग में इनकी सैलरी 7 हजार बेसिक से बढ़र 18,000 रुपये बेसिक पहुंच गई थी। वहीं अब 2.39 के फिटमेंट फैक्टर से यह सैलरी 43,020 रुपये हो जाएगी। इससे सैलरी थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है। कर्मचारियों की सैलरी में 25020 का इजाफा होने की उम्मीद है।
Level 2 Salary Hike
लेवल दो (8th cpc level 2 salary) में लोअर डिविन लिपिक आदि कर्मचारी आते हैं। 7वां वेतन आयोग के तहत मूल वेतन 19900 रुपये है। वहीं, 2.39 फिटमेंट फैक्टर के तहत 8वां वेतन आयोग में इन कर्मचारियों की सैलरी 47561 रुपये तक बढ़ सकती है। इसका मतलब है कि इन कर्मचारियों को 27661 रुपये के करीब सैलरी बढ़ौतरी होगी।
Level 3 Salary Hike
लेवल 3 (8th cpc level 3 salary) में सिपाही, स्किल स्टाफ सहित काफी कर्मचारी आते हैं। 7वें वेतन आयोग के तहत इन कर्मचारियों को 21700 रुपये मूल वेतन मिल रहा है। 2.39 का फिटमेंट फैक्टर लगने के बाद इनका वेतन 51863 रुपये हो जाएगी। यानी बढ़ौतरी 30163 रुपये की होगी।
Level 4 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = ग्रेड डी स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 25,500 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 60945 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 35445 रुपये
Level 5 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = सीनियर क्लर्क और उच्च-स्तरीय तकनीकी कर्मचारी आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 29,200 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 69,788 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 40,588 रुपये
Level 6 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 35,400 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 84,606 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 49206 रुपये
Level 7 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = सुपरिटेंडेंट्स, सेक्शन ऑफिसर्स और सहायक इंजीनियर आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 44,900 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 1,07,311 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 62,411 रुपये
Level 8 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = सेक्शन ऑफिसर्स और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर्स आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 47,600 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 1,13,764 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 66,164 रुपये
Level 9 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = डिप्टी सुपरिटेंडेंट्स और अकाउंट ऑफिसर्स आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 53,100 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 1,26,909 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 73,809 रुपये
Level 10 Salary Hike
कर्मचारी वर्ग = सिविल सर्विसेज में एंट्री लेवल के अधिकारी, ग्रुप ए अफसर आदि
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 56,100 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 1,34,079 रुपये (2.39 फिटमेंट फैक्टर)
सैलरी में बढ़ौतरी = 77,979 रुपये