माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 ( 2027 में होगी परीक्षा) के लिए 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण की डेट घोषित कर दी है. साथ ही 2026 में होने वाली कृषि भाग -1 की परीक्षा में शामिल होने वाले 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. यह सभी पंजीकरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जायेंगे.
5 अगस्त तक कर लें एडमिशन
स्कूल में 9वीं और 11वीं क्लास के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है, जिसकी लास्ट डेट 6 अगस्त है. साथ ही जिन बच्चों ने हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा पास की है या री-चेकिंग के बाद पास हो गए हैं, वह 20 अगस्त तक 11वीं क्लास के लिए एडमिशन कर लें.
स्कूल के प्रिंसिपलों को 9वीं और 11वीं छात्रों का एडवांस पंजीकरण शुल्क, जो की 50 रुपए है, उसे ट्रेजरी में जमा करना होगा. इसके बाद उन्हें शुल्क की पूरी डिटेल्स और बच्चे की पूरी जानकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी. इस काम की अंतिम डेट 25 अगस्त है.
26 अगस्त से 5 सितंबर तक मिलेगी चेकलिस्ट
क्षेत्रीय सचिव ज्योति प्रसाद ने कहा कि स्कूलों को 26 अगस्त से 5 सितंबर के बीच ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों की चेकलिस्ट मिलेगी. प्रिंसिपल इस बीच बच्चों की जानकारी जैसे -नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय और फोटो आदि चेक करेंगे.
अगर कोई गलती होती है तो उसे संशोधित और अपडेट करने के लिए 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. आखिरी में प्रिंसिपल को 30 सितंबर तक सभी रजिस्टर्ड बच्चों की फोटो वाली लिस्ट DIOS ऑफिस में जमा करनी होगी.