UP Weather : यूपी में अब ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। सर्द हवाओं के चलते लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। अब इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश (UP Ka Mausam) में अब आने वाले दिनों में ठंड का डबल अटैक देखने को मिलने वाला है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी में इन दिनों कपकपाती सर्दी देखने को मिल रही है और अब बढ़ती सर्दी के साथ ही प्रदेश (UP Weather Forecast) में कोहरा देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अब आगामी दिनों में प्रदेश में कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलने वाला है, जिसके लिए आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 नवंबर को प्रदेश (UP Ka Mausam ) में शुष्क बने रहने के आसार है। इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है। इस दौरान सुबह के समय यूपी के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं कोहरा देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम (UP Weather) ऐसा ही बना रह सकता है।यूपी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। बीते दिनों मेरठ, बाराबंकी, इटावा और कानपुर इन चारों जिलों में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
30 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 30 नवंबर तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में मौसम शुष्क रहने और कोहरे के आसार जताए गए हैं। बात करें तापमान की तो यूपी में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
घने कोहरे से कम हुई विजिबलिटी
अभी तो प्रदेश (UP Weather Updates) में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाएं के चलते तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। इसके साथ ही घने कोहरे का असर भी कुछ हिस्सों में बढ़ा है। पश्चिमी तराई और उत्तराखंड से जो जिलें सटे हुए हैं, उनमें सुबह के समय घना कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते विजिबलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रिकॉर्ड की गई है। बीते दिनों बरेली में लगातार दूसरे दिन सुबह विजिबलिटी कम हो गई है। यूपी के अन्य हिस्सों में भी कोहरा देखने को मिला है। आज भी मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार है।
किन जिलों में कैसा रहा तापमान
यूपी में बीते दिनों शाहजहांपुर में सबसे अधिक तापमान (UP ka Temprature) रहा है। यहां का सबसे अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, कानपुर में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Kanpur) 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और प्रयागराज में 28.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इसके साथ ही हमीरपुर में 28.2 डिग्री अधिकतम तापमान और वाराणसी में 28.1 अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यूपी में सबसे न्यूनतम तापमान 5 जिलों में रहा है, जिनमे मेरठ, बाराबंकी, इटावा, कानपुर नगर और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है।
