UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। जहां एक और पिछले कुछ दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना जताई गई है। यूपी में अब मानसून तीव्रता दिखाने वाला है। उसके लिए यूपी के कुछ दिनों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के लोगों को पिछले काफी समय से गर्मी परेशान कर रही थी, लेकिन अब यहां पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
इसके अलावा लोगों को उमस भरी गर्मी (Today weather) से भी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे के अंदर मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहेगा।
मानसून पहुंचा अपनी पीक पर
इस वक्त उत्तर प्रदेश में मानसून अपनी पीक पर चल रहा है। आसमान में काले काले बादलों ने डेरा डाल लिया है। बरसती बारिश आफत बनकर सामने आ रही है। कई दिनों से मौसम (Today weather Update) सुहावना बना हुआ है।
सावन की कसक बदरा भादों में पूरी करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज यूपी में मौसम बढ़िया रहने वाला है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के क्रम में भारी बारिश (Heavy rain alert) की संभावना जताई है। नोएडा में सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई है।
आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश (aaj ka mausam) दर्ज की जा रही है। हालांकि पूर्वी यूपी में भी बादलों की आवाजाही दर्ज की जा रही है। आज कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना लगाई जा रही है।
बुधवार को यूपी के दोनों ही संभाग के 25 जिलों में भारी बारिश (UP Weather Update) दर्ज की गई थी। IMD ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया। इस अवधि में सिर्फ पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है। कल यानी 15 अगस्त को भी भारी बारिश होने की संभावना है।
कल ऐसा था यूपी का मौसम
बुधवार को लखनऊ, आगरा, उरई, बस्ती, बांदा, सुल्तानपुर और अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। यहां पर कई जिले (Today weather) ऐसे हैं जहां पर बदरा रूठे हुए है। जिन जिलों में बारिश नहीं हुई वहां पर गर्मी और उमस ने लोगों को खूब परेशान किया है।
इन जिलों में होगी झमाझम बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, (Muzaffarnagar Ka Mausam) बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, (Etawah Weather) लखीमपुर खीरी, हरदोई, औरैया और अमरोहा में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इन जिलों में भी बिजली गिरने की संभावना
इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर , बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, (Kanpur ka mausam) उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, (Mainpuri ka mausam) इटावा, औरैया, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। इन जगहों पर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग ने किया अपडेट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से मानसून (Monsoon In UP) द्रोणी का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है।
इसकी वजह से संभावित गमन पथ और अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून (UP Monsoon Update) गतिविधियां तेज होने वाली है। इस अवधि में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद ल गाई जा रही है।