sarso ka bhav 2025 : सरसों के भाव में आए दिन जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इसके रेट आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले काफी दिनों से सरसों महंगी होती जा रही है। इससे किसानों को खूब लाभ हो रहा है। अब देश के कई राज्यों की मंडियों में सरसों के रेट सातवें आसमान में जा पहुंचे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सरसों का ताजा भाव –
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी यूपी से मॉनसून अगले 24 से 48 घंटों में चला जाएगा। वहीं पूर्वी यूपी (Up Ka Mausam) के जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। लेकिन अक्टूबर की शुरुआत तक वहां भी बारिश का दौर पूरी तरह थम जाएगा। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, लखनऊ (Lucknow Mausam update) की रिपोर्ट के अनुसार, 21 सितंबर से पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ने लगेगा। अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान करीब 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा। बता दें कि पूर्वी यूपी में अगले तीन दिनों तक अति भारी बारिश, बिजली गिरने को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, आज़मगढ़, मिर्जापुर, बलिया, बहराइच समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल उमड़ सकते हैं। और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
लखनऊ-नोएडा में कैसा रहेगा मौसम –
राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam Update) में आज बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बरसात होगी। यहां अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहेगा। दूसरी ओर, नोएडा (Noida Mausam) और उसके आसपास के जिलों में उमस और धूप से लोग बेहाल रहेंगे। गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और अलीगढ़ जैसे इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर देखने को मिलेगा।
यूपी में नया वेदर सिस्टम एक्टिव –
मौसम विभाग (weather update) के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक और मौसम तंत्र एक्टिव हो गया है। इसके प्रभाव से अगले चार-पांच दिन बाद यूपी के कई अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी।