UP Weather Update :यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज यूपी के इन जिलों में भारी बारिश (Rain Alert) होने की उम्मीद है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। झमाझम बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जाने वाली है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। यूपी में आज अच्छी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में बारिश होने की वजह से तापमान (Aaj Ka Mausam) में गिरावट दर्ज की जा रही है।
अच्छी बारिश होने के कारण मौसम सुहावना रहने वाला है। लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
23 और 24 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ (Lucknow ka mausam) समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। वहीं 22 अगस्त से इसमें और वृद्धि होगी, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल (Aaj Ka Mausam) जमकर बरसने वाले हैं।
50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट (Today weather Update) देखी जा सकती है।
इन जिलों में होगी भारी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बरसात (IMD Weather Update) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।
आगरा में खिली रहेगी धूप
आगरा में गर्मी और उमसकी वजह से लोग परेशान रहे, धूप में निकलने पर पसीना टपक रहा है। वहीं अधिकतम तापमान (Today weather) 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ आगरा प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा है।
प्रदेश का सबसे गर्म शहर उरई रहा और दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। दोपहर में कुछ देर के लिए बादल छाने रहने के बाद तेज धूप (UP Weather Update) निकल आई है।
कल से होगी झमाझम बरसता
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 अगस्त को बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सुबह से ही तेज धूप निकल आई और तेज हवा (Aaj ka mausam) चलती रहने वाली है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह 11 बजे के बाद धूप तेज हो गई है। धूप में बाहर निकलने की वजह से लोग पसीने से नहा रहे हैं। कुछ देर के लिए भी धूप में खड़े होने पर परेशानी होने लगी। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी तेज धूप निकलेगी, बूंदाबांदी होने की संभावना है।
